Noida: थाना सेक्टर -24 नोएडा पुलिस द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जी कूटरचित आधार कार्ड तैयार कर परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को दूसरी पाली में फर्जी दस्तावेज के आधार पर परीक्षा दे रहे भानू कौशिक (34) निवासी ग्राम शमशमनगर उर्फ श्याम नगर को परीक्षा केन्द्र नेहरू इण्टरनेशनल स्कूल सेक्टर -11 से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक फर्जी कूटरचित आधार कार्ड प्रवेश पत्र बरामद हुआ।
आरोपी आर्थिक तंगी के कारण उठाया कदम
पुलिस की पूछताछ में भानू कौशिक ने बताया कि उसने 2017 में कोचिंग सेन्टर जगतफार्म ग्रेटर नोएडा में शुरू किया था, जो कोरोना काल में बन्द हो गया था, जिसमें उसे काफी नुकसान हुआ और वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसी दौरान मेरी पत्नी की डिलीवरी हुई थी, तब मैने योगेश से 95 हजार उधार लिया था। आर्थिक तंगी के कारण रुपये वापस नहीं कर पाया था।
3 लाख में तय हुआ था सौदा
परीक्षार्थी योगेश सिंह निवासी मकान नं0 222 ग्राम मगरौली उसके पास आया और मुझे अपनी बजाय परीक्षा देकर पास कराने के लिए कहा। कहा कि यदि तुम मेरी जगह परीक्षा पास करा दोगे तो मैं तुम्हारे से रूपये भी वापस नही लूंगा और तुम्हे 3 लाख रुपये और दूंगा। इसके बाद योगेश सिंह के आधार कार्ड पर अपना फोटो लगाकर फर्जी तरीके से तैयार कराया। इसके बाद योगेश सिंह के साथ परीक्षा देने आया था।