UP Board Results: यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 10वीं में सीतापुर की प्राची निगम और सीतापुर के ही शुभम वर्मा ने टॉप किया है। लेकिन हाईस्कूल में प्रदेश में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा गौतमबुद्ध नगर के छात्र पास हुए है। जी हां हाईस्कूल का जिले में परिणाम 95.22 प्रतिशत रहा। पहले नंबर पर भदोही और दूसरे नंबर पर प्रयागराज के छात्रों ने अपनी जगह बनाई है।

यूपी बोर्ड के मुताबिक, नोएडा से हाईस्कूल में 22,828 बच्चों ने पढ़ते थे। इनमें से 21,554 बच्चों ने परीक्षा दी, जिसमें से 20,501 बच्चे पास हुए हैं और 1,053 बच्चे गौतमबुद्ध नगर में फेल हो गए हैं। वहीं, अगर यूपी बोर्ड के आंकड़ों पर नजर डाले तो उत्तर प्रदेश में नोएडा में हाई स्कूल का रिजल्ट इस बार 95.11 फीसदी रहा। जबकि पिछले साल 93.03 रहा था। हाईस्कूल में नोएडा जिले में तनिश ने 95.83 अंकों के साथ टॉप किया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में निधि रानी ने 93.80 से जनपद में टॉप किया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद को एशिया का सबसे बड़ा बोर्ड कहा जाता है। इस बार कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की संयुक्त रूप से यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55,25,308 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। उनमें से कक्षा 12वीं में 29,47,311 छात्र पंजीकृत थे, जबकि कक्षा 10वीं में 25,77,997 छात्र परीक्षाओं के लिए पंजीकृत थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version