संगम नगरी प्रयागराज में अगले साल कुंभ मेले का आयोजन किया जाएगा। लेकिन अच्छी खबर यह है कि उससे पहले ही गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसको लेकर कार्यदायी संस्था लगातार काम करने में जुटी हुई है। इसके तहत मेरठ जिले के बिजौली गांव से सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि करबीन 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण पूरा हो गया है। जिसके चलते लोगों को आने-जाने में राहत मिलेगी।

60 प्रतिशत तक काम पूरा

जानकारी के मुताबिक, गंगा एक्सप्रेसवे का मेरठ और हापुड़ में लगभग 60 प्रतिशत से ज्यादा का काम हो गया है। मेरठ के खरखौदा के गांव बिजौली से शुरू हो रहे एक्सप्रेसवे की मुख्य सड़क के 10 किलोमीटर लंबे भाग को गांव भधौला, अटौला और गोविंदपुरी के जंगल तक बना लिया गया है। 10 किलोमीटर लंबी का काम अबं अंतिम दौर में पहुंच चुका है। जबकि बिजौली इंटरचेंज भी आकार लेने लगा है।

8 घंटे में पहुंचेंगे प्रयागराज

बता दें कि, गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य जैसे ही पूरा हो जाएगा। लोगों को बड़ी राहत भी मिल जाएगी। मेरठ जिले से प्रयागराज तक पहुंचे में सिर्फ 8 घंटे ही लगा करेंगे। हालांकि, इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकें। एसे में संभव है कि मेरठ से प्रयासराज का सफर इससे भी कम समय में ही पूरा हो जाए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version