नोएडा क्षेत्र में पीने का स्वच्छ पानी प्रदान करने की सुविधा के लिए नवनिर्मित वाटर एटीएम का उदघाटन शुक्रवार को किया गया। ये वॉटर एटीएम जल विभाग द्वारा यूनियन बैंक के सीएसआर फंड के अंडर लगाया गया है। जिसे ग्राम-चौड़ा के पास नोएडा सेक्टर-12/22 और ग्राम-ममूरा के सामने सेक्टर-64 में लगाया गया।

1200 लीटर प्रति घंटा है वॉटर एटीएम की क्षमता

स्थापित किए गए वॉटर एटीएम के जरिए आम लोगों को स्वच्छ-शीतल पीने का पानी बिना पैसे के मिलेगा। इस वॉटर कूलर की क्षमता 1200 लीटर प्रति घंटा है, जिसमें Ultra Violet System (UV), Ozonator, Sand filtration, Carbon filtration, 5-10 microns filtration और Pebbles filtration का प्रावधान पानी की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रयोग किया गया है। इसके साथ ही वाटर एटीएम में Hardness, fluoride, chlorides और बाकी अशुद्धियों को दूर करने के लिए Reverse Osmosis (R.O.) की व्यवस्था की गयी है।

एक कार्ड को मिलेगा 20 लीटर पानी

स्थापित वॉटर एटीएम के पानी को लोगों में बांटने के लिए Automatic Card Operated Water Vending Machine है। जिसकी क्षमता 20 लीटर प्रति कार्ड और अन्य Vending Machine जिसकी क्षमता एक लीटर प्रति कार्ड होगी। जल विभाग द्वारा इस वाटर एटीएम को सुबह 7 बजे से 12 बजे तक और रात में 5 बजे से 8 बजे तक प्रतिदिन निःशुल्क चलाया जायेगा।

उदघाटन के दौरान ये लोग रहे मौजूद

उदघाटन के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम०(आईएएस), अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, क्षेत्र प्रमुख राजेश कुमार सिंह, यूनियन बैंक, वित्त नियंत्रक एवं महाप्रबन्धक (जल) मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version