Weather Update UP: उत्तर प्रदेश में गर्मी ने सभी का हाल बेहाल कर रखा है। अप्रैल के महीने में लोगों को जून का एहसास हो रहा है। लेकिन इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही लोगों को बढ़ते तापमान से राहत मिलेगी। जी हां शनिवार शाम से तेज हवा और हल्की बूंदाबांदी ने दिल्ली एनसीआर में मौसम सुहावना बना दिया है। आज रविवार को भी बादल छाए हुए है। ऐसे में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।

गौतमबुद्ध नगर में बारिश?

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 घंटे में गौतमबुद्ध नगर के साथ ही अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, मथुरा, मेरठ और संभल जिलों और आसपास के इलाकों में ओले गिरने के साथ ही बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है।

यहां मौसम लेगा करवट

इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि 14 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा और पूर्वी यूपी में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाएं चलने की भी आशंका है। जबकि 15 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चल सकती है। साथ ही बारिश होने की भी संभावना है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version