नोएडा में रीलबाज जितनी तेजी से रील बनाकर वायरल होना चाहते हैं, उतनी ही तेजी से नोएडा पुलिस इन रीलबाजों को पकड़ने में भी कामयाब हो रही है। बुधवार को नोएडा में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रीलबाज न युवक सन-रुफ से निकलकर स्टंट बाजी कर रहा था, बल्कि पिस्टल से मुसाफिरों को निशाना भी बना रहा था। अब पुलिस ने उसे और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

पिस्टल वाला रीजबाज’ पुलिस की गिरफ्त में

बुधवार को नोएडा थाना फेस-1 क्षेत्र में बनाया गया एक वीडियो काफी वायरल था। वायरल वीडियो में युवक हाथ में पिस्टल लेकर सनरुफ से निकलकर मुसाफिरों को लक्ष्य बनाने की कोशिश कर रहा था। वीडियो के सामने आते ही नोएडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एक साथी को भी पकड़ा है। युवक की पहचान अंश पुत्र जसविन्दर के तौर पर हुई है। जोकि नोएडा सेक्टर-12 का रहने वाला है। साथ ही साथी युवक की पहचान रितिक पुत्र अनिल कुमार के तौर पर हुई है, जोकि सेक्टर-134 का रहने वाला है।

आप भी देखिए वायरल वीडियो

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Video-2024-08-07-at-3.08.24-PM-1.mp4

पिस्टल नहीं टॉयगन से दे रहे थे चकमा

पुलिस ने दोनों युवकों को नोएडा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब पुलिस ने वीडियो के संदर्भ में युवकों से पूछताछ की, तो युवक ने बताया कि वो असली पिस्टल नहीं बल्कि टॉय पिस्टल थी। पुलिस ने टॉय पिस्टल को भी बरामद कर लिया है। साथ ही इस मामले में आगे की कार्यवाही जारी है। वैसे, आपको बता दें नोएडा और नोएडा के आस-पास के इलाके में लगातार रील बनाने के शोक के चलते कई विवादित वीडियो सामने आते रहते हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version