Noida: थाना इकोटेक-3 पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके रिश्तेदार ने पत्नी से अवैध संबंध के शक में की थी।

12 जनवरी को झाड़ियों में मिला था शव


कमिश्नरेट मीडिया सेल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 12 जनवरी को थाना इकोटेक-3 पर सूचना प्राप्त हुई कि एक शव ककराला पुस्ता से नीचे ग्रीन बेल्ट में खड़ी झाड़ियों में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी में एक पैन कार्ड मिला, जिसमें विपिन नाम लिखा हुआ था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि विपिन हैलोनिक्स कम्पनी फेस-2 में काम करता था। विपिन कुमार (25) मूलतः अलीगढ़ का रहने वाला था। इसके बाद घटना के सफल अनावरण के लिए 3 टीमों का गठन किया गया था।

आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें लगी थीं


इसी बीच लोकल इन्टेलीजेन्स की सहायता से रविवार को थाना इकोटेक-3 पुलिसने घटना का सफल अनावरण करते हुए कुलेसरा पुस्ता से जोनी और श्यामवीर बंजारा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से एक मृतक मोबाइल फोन और नगदी बरामद हुए हैं।


चचेरी बहन से अवैध संबंध का था शक


पुलिस के मुताबिक, आरोपी जोनी की पत्नी विपिन कुमार की चचेरी बहन है। जोनी को शक था कि उसकी पत्नी और विपिन के बीच नाजायज सम्बन्ध है। जोनी अपनी पत्नी के साथ ग्राम नंगला चरणदास, थाना फेस-2 में किराये पर कमरा लेकर रहता था। विपिन कुमार भी यहीं पर किराये पर कमरा लेकर रहता था।

शराब पिलाने के बाद रस्सी से घोटा गला


जोनी ने अपने दोस्त श्यामवीर को पत्नी और विपिन के नाजायज संबंध के इस बारे में बताया और हत्या की योजना बनाई। जोनी ने श्यामवीर से कहा कि हत्या के बाद विपिन के पास जो भी पैसा मिलेगा वह आपस मे बांट लेंगे। योजना के तहत 10 जनवरी को जोनी व श्यामवीर ने विपिन को ककराला पुस्ता पर ले जाकर शराब पिलाई। इसके बाद झाड़ियों में ले जाकर विपिन का रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद विपिन का मोबाइल फोन श्यामवीर ने अपने पास रख लिया। इसके अलावा मृतक विपिन के खाते से 8475 रुपये निकाल लिये। जिनमे से जोनी ने 4200 रुपये अभियुक्त श्यामवीर को दे दिये थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version