2 अप्रैल को संसद में पेश हो सकता है वक्फ संशोधन बिल, नीतीश-चंद्रबाबू नायडू पर सबकी नजरें

- Nownoida editor2
- 31 Mar, 2025
Noida: वक्फ संशोधन बिल 2024 पर बड़ा अपडेट आ रहा है. सरकार दो
अप्रैल को संसद में इसे पेश कर सकती है. संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की
कार्यवाही अब चार दिन और चलने वाली है. 4 अप्रैल तक बजट सत्र की कार्यवाही चलने
वाली है. ऐसे में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 2 अप्रैल को इसे सदन में
लाया जाएगा.
पिछले सत्र में जेपीसी के पास भेजने का रिकमेंडेशन
सरकार अगर दो अप्रैल को वक्फ संशोधन बिल 2024 सदन में लाती है तो उसे दोनों
सदनों में पास कराने के लिए उसके पास मात्र तीन दिन का समय मिलेगा. वक्फ संशोधन
विधेयक पिछले सत्र में लोकसभा में पेश किया गया था. विपक्षी सदस्यों ने भारी
हंगामे के बीच पेश हे विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति के पास भेज दिया था.
जगदंबिका पाल जेपीसी के चेयरमैन
बीजेपी के सांसद जगदंबिका पाल की अगुवाई में जेपीसी का गठन किया गया था.
जेपीसी ने बजट सत्र के दौरान अपनी रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सौंप दी थी.
जेपीसी की रिपोर्ट में एनडीए के सभी घटक दलों के सुझाव को मान लिया गया था. वहीं, विपक्ष के सुझावों को खारिज कर दिया गया.
जेडीयू और टीडीपी पर सबकी नजरें
इस बीच मुस्लिम संगठनों ने इस संशोधन का विरोध किया है. एनडीए के दो घटक दल
जेडीयू और टीडीपी पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
ने रमजान के अंतिम जुमे यानी कि अलविदा जुमे की नमाज को लेकर काली पट्टी लगाकर
नमाज पढ़ने की अपील की थी. वहीं, ईद की नमाज को लेकर भी काली पट्टी लगाकर नमाज पढ़ने की अपील की गई थी. इन
दिनों राजनीतिक गलियारों में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के रुख को लेकर चर्चा
चल रही है. लेकिन माना जा रहा है कि दोनों दलों की जो चिंता थी उसका निवारण हो गया
है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *