वक्फ मामले पर बीजेपी ने कसी कमर, जारी किया व्हिप, राहुल-प्रियंका दोनों संसद में कर सकते हैं बहस

- Nownoida editor2
- 01 Apr, 2025
Noida: वक्फ संशोधन विधेयक पर बीजेपी ने कमर कस ली है. बीजेपी ने
अपने सभी लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी कर 2 अप्रैल 2025 को संसद में उपस्थित रहने
को कहा है. केंद्र सरकार की ओर से 2 अप्रैल को संसद की संयुक्त समिति की रिपोर्ट
के बाद संशोधित वक्फ विधेयक को लोकसभा में पेश करेगी. इस पर बहस के बाद जरूरत पड़ी
तो वोटिंग भी हो सकती है. वहीं, कांग्रेस की ओर से भी सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई है.
कांग्रेस ने विपक्षी दलों की बुलाई बैठक
एक तरफ बीजेपी ने अपने सांसदों को लोकसभा में रहने का निर्देश जारी किया हैं, वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को कांग्रेस की ओर
से विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष
राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी विपक्षी नेताओं के साथ बात कर सकते हैं. वहीं,
संसद में भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों इस मुद्दे पर बोल
सकते हैं.
ईसाई संगठनों मोदी सरकार को दिया समर्थन
इस बीच कैथोलिक संगठनों ने सरकार के वक्फ विधेयक का समर्थन करते हुए विज्ञप्ति
जारी किया है. इन संगठनों ने संपत्ति के स्वामित्व से जुड़े नियमों में बदलाव की
मांग की है. केरल में मुस्लिमों ने कई ईसाई संपत्तियों को अपनी वक्फ संपत्ति बताया
है. इसी से आहत होकर ईसाई संगठनों ने वक्फ संशोधन विधेयक को अपना समर्थन दिया है.
8 घंटे तक होगी चर्ची
स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में वक्फ
संशोधन विधेयक पर चर्चा हुई. इस बैठक में विपक्ष ने विधेयक पर चर्चा के लिए 12
घंटे का समय मांगा, जबकि सरकार ने कहा कि
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की निंदा करने वाले वैधानिक प्रस्ताव पर चर्चा
कराई जाएगी, इसलिए वक्फ विधेयक के लिए 8 घंटे से अधिक समय
नहीं दिया जा सकता. बता दें कि पिछले साल विधेयक पेश करते समय सरकार ने इसे दोनों
सदनों की संयुक्त समिति को भेजने का प्रस्ताव किया था.
वहीं, कांग्रेस नेता ने कहा कि
नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, चिराग
पासवान, जयंत चौधरी समझ लें कि बिल पास हुआ तो मुसलमान
उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. छह सौ की किट से मोहब्बत नहीं होती, हमारा वक्फ वापस कर दीजिए. संख्या बल से हमें दबाया गया तो कोर्ट जाएंगे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *