https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

अमित शाह-अखिलेश यादव के बीच लोकसभा में नोकझोंक, गृह मंत्री ने कहा- आप 25 साल तक रहेंगे सपा अध्यक्ष

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: बुधवार को लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के पूर्व सीएम सह सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस हुई. दोनों के बीचे बीजेपी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर हल्की फुल्की नोकझोंक हुई.

अखिलेश-शाह के बीच नोकझोंक

दरअसल, वक्स संशोधन विधेयक 2024 पर बुधवार को लोकसभा में अखिलेश यादव बोल रहे थे. उन्होंने चर्चा के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी ये कहती हो कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, राष्ट्रीय अध्यक्ष अभी तक नहीं चुन पाई है. इस पर विपक्षी बेंचों से ठहाके लगे और अमित शाह भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. अखिलेश यादव के इस वक्तव्य पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहा कि बीजेपी में अध्यक्ष पर के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया अन्य पार्टियों से अलग है, जबकि अन्य पार्टियों में अध्यक्ष को परिवार से चुने जाते हैं. मैं बता देता हूं कि आप अगले 25 साल तक सपा के अध्यक्ष रहेंगे.

गृह मंत्री ने बताया क्यों होती है देरी

अमित शाह ने कहा कि अखिलेश ने हंसते हुए अपनी बात कही है, इसलिए मैं भी उसी अंदाज में जवाब दूंगा. इस सदन में हमारे सामने बैठी सभी पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिर्फ पांच परिवार के सदस्यों से चुने जाते हैं. लेकिन हमारी पार्टी में 12-13 करोड़ सदस्यों में अध्यक्ष चुना जाता है. इसके लिए एक प्रक्रिया चलानी होती है, इसलिए स्वाभाविक रूप से इसमें समय लगता है. अमित शाह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि आपके यहां जरा भी देर नहीं लगेगी, मैं बता देता हूं कि आप अगले 25 साल तक के लिए अध्यक्ष हो, कोई नहीं बदल सकता.

अखिलेश यादव ने क्या कुछ कहा था

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा कि बड़ी आबादी के लिए एक और बिल आया है. उन्होंने रविशंकर प्रसाद की बहुत सी बातों से सहमति व्यक्त की और कहा कि जो एक्स कांग्रेस वाले हैं, वो ज्यादे बोल रहे हैं. जो बिल पेश हुआ है, उसको जितना समझ पा रहा हूं, मंत्री जी ने कहा कि उम्मीद है ये. हिंदी और अंग्रेजी में भी नहीं समझ पा रहा हूं कि उम्मीद है ये- यूनिफाइड वक्फ. ये बिल लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में ये मुकाबला चल रहा है कि खराब हिंदू कौन बड़ा है. जो पार्टी ये कहती हो कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाए अभी तक. उन्होंने कहा कि यह वक्फ बिल जो लाया गया है वह ध्रुवीकरण के लिए. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Cassandra

You've made your point! web site Cheers. I enjoy this! casino en ligne Appreciate it, Numerous data! casino en ligne With thanks! Loads of content. casino en ligne This is nicely put. ! casino en ligne Wonderful facts, Many thanks. casino en ligne Regards, Terrific information! casino en ligne Regards. Lots of advice. casino en ligne Whoa lots of very good tips. casino en ligne With thanks! An abundance of tips. casino en ligne