महाकुंभ में स्नान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का विवादास्पद बयान, कहा- गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होगी क्या

- Nownoida editor2
- 27 Jan, 2025
Noida: मध्य प्रदेश के
इंदौर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष
राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान खड़गे ने महाकुंभ से लेकर मोदी
शाह को भी अपने निशाने पर लिया. वहीं उन्होंने जातीय जनगणना और आरक्षण पर भी अपनी
बात रखी. सभा के दौरान एक बार फिर राहुल गांधी संविधान की प्रति हाथों में लेकर
मंच से लहराया.
गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होगी क्या
महाकुंभ के दौरान बीजेपी नेताओं के संगम में स्नान करने के लेकर कांग्रेस के
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गंगा
में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होगी क्या, आपको खाना मिलता है क्या? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मै किसी के आस्था के ऊपर ठेस
नहीं लगाना चाहता हूं. किसी को दुख हुआ तो मैं माफी चाहता हूं.
आगे उन्होंने कहा कि बच्चा जब भूखा मर रहा है, उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है, लेकिन
करोड़ों रुपए खर्च कर ये लोग डुबकी मार रहे हैं. टीवी में जब तक अच्छा नहीं दिखता
है, तब तक ये लोग डुबकी मारते हैं.
उन्होंने कहा कि आज खासकर के धर्म के नाम पर ये अपना काम कर रहे हैं. धर्म
सबका है, सबकी अपनी आस्था है.
हरेक धर्म में विश्वास रखने वाले वो काम कर सकते हैं लेकिन धर्म के नाम पर अगर
किसी समाज में गरीबों की लूट होती है, शोषण हो होता है,
तो हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
मोदी शाह पर भी उन्होंने निशाना साधा
उन्होंने कहा कि लोकसभा इलेक्शन में ये लोग क्या बोलते थे. 400 सौ पार, अरे बाबा चार सौ पार वाले तो गए. अब तुम
मेजोरिटी में भी नहीं है. तुमको मेजोरिटी नहीं मिली, तुम दो
पैर लगा लिए. एक पैर हमारे आंध्र के चीफ मिनिस्टर चंद्रबाबू नायडू का पैर है और
दूसरा पैर है बिहार के नीतीश कुमार का. दो पैरों पर खड़ा है मोदी, उसको कोई चुपके से धकेल दो वह गिर जाने वाला है, ये
सरकार गिर जाने वाली है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *