ECI राजीव कुमार पर अरविंद केजरीवाल का तीखा हमला, कहा- पोस्ट रिटायरमेंट प्लान पर कर रहे काम

- Nownoida editor2
- 30 Jan, 2025
Noida: दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी
के मुखिया ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने चुनाव आयोग
पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव
कुमार पर बड़ा हमला बोला है.
केजरीवाल ने कहा कि ईसीआई राजीव कुमार रिटायर होने के बाद नौकरी की चाहत में
इस तरह की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनको दिल्ली के अंदर खुलेआम पैसे
बंट रहे हैं वो दिखाई नहीं दे रहा है. उनको दिल्ली के अंदर रोज चादरें बंट रही है, अभी भी बंट रही है, कल
शाम को भी बंट रही थी, वो दिखाई नहीं देती.
उन्होंने कहा कि हमने बताया कि पैसे किसके घर में पड़े हैं वो दिखाई नहीं
देता. ईसीआई राजनीति कर रहा है. क्यों, क्योंकि राजीव कुमार जो कि 28 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं, पोस्ट रिटायरमेंट उन्हें नौकरी चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि मैं राजीव कुमार
जी को कहना चाहता हूं कि इतिहास उन्हें मांफ नहीं करेगा. जितना कबरा राजीव कुमार
ने इलेक्शन कमीशन का किया है, मुझे लगता नहीं कि भारत के
इतिहास में किसी इलेक्शन कमीशन ने किया होगा.
उन्होंने कहा कि मुझे पता है ये दो दिन के अंदर ये लोग मुझे जेल में डाल देंगे, डाल दें मुझे जेल में. जिस तरह की भाषा आज
इलेक्शन कमीशन ने लिखी है, ये इलेक्शन कमीशन का काम नहीं है.
अगर राजनीति करनी है तो लड़ लें दिल्ली के किसी विधानसभा सीट से. खुलेआम दिल्ली के
अंदर गुंडागर्दी मची है, खुले आम दिल्ली के अंदर पैसे बांटे
जा रहे हैं, खुलेआम चादरें बांटी जा रही है. इस किस्म का
चुनाव देश की जनता ने कभी देखा ही नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि मैं तीन बोतलें इलेक्शन कमीशन को भी भेज दूंगा. हमारे पास 20
बोतलें हैं, कल रात में हमने लैब में
बनवाई है. 20 बोतलों में से तीन बोतल राजीव कुमार जी को भेज दूंगा. वो प्रेस
कॉन्फ्रेंस में तीनों इलेक्शन कमिश्नर पीकर दिखा दें, मान
जाएंगे कि हमने गलती की है. बता दें कि यमुना में जहर वाले बयान पर चुनाव आयोग ने
संज्ञान लेते हुए केजरीवाल से 5 सवाल पूछा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *