महाकुंभ भगदड़ को लेकर अखिलेश यादव ने फिर योगी सरकार को घेरा, कहा- मुआवजा के कारण आंकड़े छिपा रही सरकार

- Nownoida editor2
- 31 Jan, 2025
Noida: महाकुंभ में हुए भगदड़ को लेकर एक बार
फिर समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार
को घेरा है. उन्होंने कहा कि मुआवजा कम देना पड़े, इस कारण से सरकार मौत के आंकड़े को छिपा रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार हर बात छिपा रही है. वहीं उन्होंने मीडिया को नसीहत
देते हुए कहा कि आप भी सरकार के बहकावे में मत आइए. ये जो वीआईपी वाली बात है, वीआपी के लिए अलग घाट है, अलग इंतजाम था, अलग प्रोटोकॉल था, लेकिन जो घटना हुई है, आम लोग जहां जाते हैं,
आम लोगों के लिए जहां व्यवस्था थी.
उन्होंने कहा कि जिस सरकार ने ये कहा हो कि हम 40 करोड़ 45 करोड़ लोगों को
स्नान करा देंगे. सोचिए चालीस करोड़ लोगों के आने की बात कही हो सरकार ने और जाकर
कार्ड बांटे हो जगह-जगह निमंत्रण दिया हो, ये भी उचित नहीं है. निमंत्रण नहीं दिया जाता है कुंभ में, लेकिन सरकार ने जब निमंत्रण दिया है तो सरकार की तैयारी क्या थी.
उन्होंने कहा कि सरकार अपनी बात छुपाना चाहती है, सरकार की गलती है, सरकार
जो वहां के मुख्यमंत्री हैं, जो लगातार वहां जाकर मॉनिटर
करते थे. उन्होंने मीडिया के अपील की है कि प्रेस के साथी कम से कम कुंभ के मामले
में जनता का ध्यान ना हटाएं, सरकार की जिम्मेदारी थी.
उन्होंने कहा कि बजट की बात तो बाद में होगी. ये सत्र और आज का दिन कुंभ में जिन
लोगों की जान उनकी आत्मा की शांति के लिए जरूर बात रखी जाए. उत्तर प्रदेश की सरकार, उनके मुख्यमंत्री नैतिक रूप से तो जा चुके
हैं, राजनीतिक रूप से कब जाएंगे ये बड़ा सवाल है. जिन लोगों
की जान गई है भगदड़ में सरकार संख्या छिपा रही है और सरकार इसलिए संख्या छिपा रही
है क्योंकि उनको मुआवजा न देना पड़े.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *