https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Google Map का मुद्दा राज्यसभा में गूंजा, इन मामलों को गिना कर उठाए गए गंभीर सवाल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

राज्यसभा के एक सदस्य ने सोमवार को गूगल मैप्स के कारण होने वाले हादसों का मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने गूगल मैप्स की गाइडलाइन के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को गंभीर समस्या बताया है. इसके साथ ही सरकार से इस पर विचार करने और ठोस कदम उठाने की मांग भी की है. जिससे भारत में गूगल मैप्स जैसी स्वदेशी चीजों को अपनाया जा सके.

गूगल मैप्स का स्वदेशी मॉडल विकसित करने की अपील

शून्यकाल के दौरान बीजेपी सांसद अजीत माधव राव गोपछड़े ने यह मुद्दा उठाया है. बीजेपी सांसद ने सरकार से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की मदद से गूगल मैप्स का स्वदेशी मॉडल विकसित करने को कहा है. बीजेपी सांसद ने इसका स्वदेशी मॉडल विकसित करने के लिए भारतीय स्टार्टअप या कंपनियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत पर भी जोर दिया है.

सांसद ने आईटी एक्ट की धारा 43ए का किया जिक्र

बीजेपी सांसद गोपछड़े ने कहा कि गूगल मैप्स के गलत होने के कारण हो रहे हादसे भारत में गंभीर समस्या बनते जा रहे हैं. ऐसी घटनाएं हाल ही में केरल, उत्तर प्रदेश और बिहार में सामने आई हैं. ये हादसे इस बात का उदाहरण हैं कि कैसे तकनीकी उपकरणों पर अत्यधिक निर्भरता कई बार खतरनाक नतीजे दे सकती है. गूगल मैप्स की जानकारी हमेशा सही नहीं होती है. कई बार ये ऐप्स गलत दिशा बताती है. गूगल मैप्स की जानकारी भी कई बार भ्रामक हो सकती है. बीजेपी सांसद ने आईटी एक्ट की धारा 43ए का भी जिक्र करते हुए कहा कि इसमें प्रावधान है कि सभी संस्थाओं को अपने उपयोगकर्ताओं के डेटा की सुरक्षा और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए उचित उपाय करने होंगे. इस कानून में पीड़ित को मुआवजे के रूप में हर्जाना देने का भी प्रावधान किया गया है.

‘गूगल मैप्स जैसी स्वदेशी चीज को अपनाया जाए’

बीजेपी सांसद गोपछड़े ने कहा कि ‘वैश्विक स्तर पर गूगल मैप्स नेविगेशन का एक प्रमुख साधन है. भारतीय स्टार्टअप और कंपनियां भी वर्तमान में तेजी से विकास की ओर बढ़ रही हैं. अगर स्टार्टअप और कंपनियां इसरो या अन्य संस्थानों के साथ अत्याधुनिक तकनीक और व्यापक डेटाबेस पर काम करती हैं, तो इससे भारत में एक ऐसा प्लेटफॉर्म विकसित हो जाएगा. जिससे गूगल मैप्स जैसी वैश्विक सेवाओं पर निर्भरता कम हो जाएगी.’

सरकार करें इस पर गंभीरता से विचार- बीजेपी सांसद गोपछड़े

बीजेपी सांसद गोपछड़े ने आगे कहा कि भारतीय कंपनियों के पास अपने देश के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए नक्शे और डेटा होंगे. जिन्हें स्थानीय जरूरतों और संदर्भ के अनुसार अनुकूलित किया जा सकेगा. भारत सरकार को इन सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और ठोस कदम उठाने होगा. ताकि गूगल मैप्स जैसी स्वदेशी चीज को लोग अपना सकें.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *