चीन के मामले पर अखिलेश ने बीजेपी के साथ कांग्रेस को भी लपेटा, जातिगत जनगणना पर कही ये बात

- Nownoida editor2
- 04 Feb, 2025
Noida: यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी
के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस को भी लोकसभा में
घेरा. अखिलेश यादव ने चीन के जमीन कब्जा करने के मामले से लेकर जातिगत जनगणना पर
मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. अखिलेश यादव लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण
पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे.
अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा कि एक समय हम लोगों ने लाखों एकड़ जमीन खोई और
अब उसी रास्ते पर बीजेपी चल रही है. लेकिन बीजेपी जमीन खोने के साथ-साथ कह नहीं
रही है कि जमीन खो रही है. उन्होंने कहा कि जो अखबारों में खबरें निकलती हैं, तो सरकार को कहिए कि उन पर एफआईआर दर्ज करा
दें.
अखिलेश यादव ने कहा कि चीन के मामले में कांग्रेस और बीजेपी के विचार एक जैसे
हैं. चीन ने हमारी जमीन हमारे बाजार पर कब्जा कर लिया है. लेकिन बीजेपी स्वीकार
करने से इनकार कर रही है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने लाखों लाख एकड़ जमीन खोई है
और अब उसी रास्ते पर बीजेपी भी चल रही है. लेकिन बीजेपी यह नहीं स्वीकार कर रही है
कि जमीन पर चीन ने कब्जा कर लिया है. उन्होंने कहा कि जिन अखबारों में खबरें छपती
हैं और जिन चैनल पर खबर दिखाई जाती है, उन पर सरकार को एफआईआर करना चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने जातिगत जनगणना का जिक्र करते हुए कहा कि देश में जातिगत
जनगणना बहुत जरूरी है. कांग्रेस जो इसका विरोध करती थी, अब इसकी मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि
अगर कांग्रेस ने पहले जातिगत जनगणना का पहले समर्थन किया होता तो वह अब मुद्दा
नहीं उठाते. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस से कहना चाहूंगा कि हम आपके साथी हैं और
इस मुद्दे पर हम आपके साथ हैं और आगे चलकर भी साथ देंगे. उन्होंने कहा कि
अब कोई भी जातिगत जनगणना रोक नहीं सकता है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *