https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी चला बाबा का बुलडोजर! दिल्ली-मिल्कीपुर जीत पर योगी की पहली प्रतिक्रिया

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: बीजेपी के फायरब्रांड नेता और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में जमकर चुनाव प्रचार किया था. वह केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर काफी हमलावर थे. वहीं मिल्कीपुर उपचुनाव भी उनके लिए काफी महत्वपूर्ण हो गया है. बीजेपी ने दिल्ली और मिल्कीपुर दोनों ही जीत लिया है. इस जीत में योगी का भी अहम योगदान है. दिल्ली में योगी ने 14 रैलियां की थी, जिसमें से बीजेपी 11 सीटों पर जीत मिली है. जीत की घोषणा होने के साथ ही सीएम योगी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

योगी ने दिल्ली विधानसभा में बीजेपी की जीत को ऐतिहासिक विजय बताया है. उन्होंने इसके लिए पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ता, पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व और उनकी सर्व हितग्राही, लोक कल्याणकारी और समग्र उत्थान को समर्पित विकासपरक नीतियों पर दिल्लीवासियों के विश्वास की मुहर है. योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के सभी विजयी प्रत्याशियों को भी बधाई दी है.

वहीं, उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत पर भी कहा कि ऐतिहासिक जीत के लिए सभी पार्टी पदाधिकारियों और कर्मठ कार्यकर्ताओं को बधाई. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों की जीत हुई है.

योगी हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव में भी बीजेपी के लिए धुंआधार प्रचार किया था. बंटोगे तो कटोगे वाली योगी की बात की राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हुई. बंटोगे तो कटोगे अब एक ब्रांड बन गया है. बाबा के बुलडोजर और बंटोगे तो कटोगे दोनों ब्रांड हैं.

बता दें कि बीजेपी ने लंबे समय यानी की 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. दिल्ली की 70 सीटों में बीजेपी ने 48 सीटों जीत दर्ज की है. वहीं आम आदमी पार्टी के खाते 22 सीटें गई है. वहीं, लगातार तीसरी बार कांग्रेस की झोली खाली रही, कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं गई हैं.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *