केजरीवाल के साथ पंजाब के सांसद-विधायकों की बैठक, भगवंत मान ने पार्टी में टूट से किया इनकार

- Nownoida editor2
- 11 Feb, 2025
Noida: दिल्ली में पंजाब के सीएम, मंत्री और आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों
और सांसदों के साथ अरविंद केजरीवाल ने बैठक की. यह बैठक दिल्ली के कपूरथला हाउस
में हुई है. बैठक के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आप विधायकों के टूटने की खबर
को सिरे से खारिज कर दिया.
भगवंत मान ने की दिल्ली मॉडल की तारीफ
भगवंत मान ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर कहा कि जनता का निर्णय सिर
आंखों पर है. पंजाब के सीएम ने दिल्ली मॉडल की तारीफ भी की. आम आदमी पार्टी के
विधायकों का कहना है कि जिस तरह से दूसरी राष्ट्रीय पार्टियों की बैठक दिल्ली में
होती है, उसी तरह से आम आदमी
पार्टी की बैठक हुई है. विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा ने कहा कि बाकि पार्टियों की
तरह हमारी पार्टी के विधायक और सांसद दिल्ली में मीटिंग के लिए इकट्ठा हुए हैं.
पार्टी में टूट से किया इनकार
आम आदमी पार्टी में टूट की चर्चा पर उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं हो सकता है.
आम आदमी पार्टी का एक एक विधायक पहले सामान्य आदमी थी, पार्टी ने उन्हें सांसद विधायक बनाया है,
वह पार्टी को छोड़कर नहीं जा सकते हैं.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव हारने के आम आदमी पार्टी में सियासी हलचल तेज हो गई
है. कांग्रेस और बीजेपी के नेता लगातार ये कह रहे हैं कि जल्द ही अरविंद केजरीवाल
पंजाब के सीएम बनने जा रहे हैं वहीं, इस बात की भी चर्चा चल रही है कि आम आदमी पार्टी के 30 से 35 विधायक टूटकर
कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. इस बीच केजरीवाल ने पंजाब के सभी विधायक और
सांसदों को दिल्ली बुला लिया और उनके साथ बैठक की. दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई
इस बैठक में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम
भगवंत मान, स्पीकर समेत पार्टी के सभी विधायक, सांसद और वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *