दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार ने संभाली कमान, जानिए उनकी टीम में कौन और क्यों किए गए हैं शामिल

- Nownoida editor2
- 20 Feb, 2025
Delhi: दिल्ली में सरकार का गठन हो गया है. सालीमार बाग से विधायक
रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ ले ली है. उनके साथ 6 और विधायकों ने मंत्री पद की
शपथ ली है. रेखा गुप्ता की सात सदस्यी मंत्रिमंडल में प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर
सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्रराज सिंह, कपिल
मिश्रा और पंकज सिंह को शामिल किया गया है.
दिल्ली की चौथी महिला सीएम रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता ने चौथी महिला सीएम रूर में शपथ ली है. इससे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी भी दिल्ली की महिला
मुख्यमंत्रियों में शामिल हैं. रेखा गुप्ता वैश्य समाज से आती हैं. इस समाज की
जनसंख्या दिल्ली में अधिक है. 1994 से रेखा गुप्ता ने छात्र राजनीति से अपने करियर
की शुरुआत की. रेखा गुप्ता दो बार मेयर भी रही हैं. वहीं पार्टी में वे कई
अहम पदों पर रही हैं. दो बार विधानसभा चुनाव हारने के बाद 2025 के चुनाव में
उन्होंने जीत हासिल की. फिर पार्टी ने उन्हें पूरे दिल्ली का कमान दे दिया.
प्रवेश वर्मा
साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. प्रवेश वर्मा 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव
में जीत हासिल की थी. उसके बाद उन्हें पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में
उम्मीदवार बनाया, जिसमें उन्होंने जीत
हासिल की. 2019 में भी उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की. लेकिन 2024 लोकसभा
चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया गया. हालांकि पार्टी की ओर से उन्हें राज्य की
राजनीति में सक्रिय होने का निर्देश दिया गया था. जिसके बाद उन्हें केजरीवाल के
खिलाफ नई दिल्ली से उतारा गया. उन्होंने केजरीवाल को हराकर अपना कद राजनीति और
पार्टी दोनों बढ़ा लिया. सीएम के सबसे प्रबल दावेदार थे, लेकिन
उन्हें मंत्री बनाया गया है.
आशीष सूद
आशीश सूद भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली में पंजाबी चेहरा है. वो जनकपुरी सीट
से जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं. आशीष सूद छात्र राजनीति से ही बीजेपी से
जुड़े रहे हैं. उन्होंने जनकपुरी से आप के प्रवीण कुमार को हाराय है. पार्टी ने
उन्हें दिल्ली सरकार में अहम रोल दिया है. इन्हें में रेखा गुप्ता मंत्रिमंडल में
शामिल किया गया है.
मनजिंदर सिंह सिरसा
मनजिंदर सिंह सिरसा बीजेपी से सिख चेहरा हैं. सिरसा दिल्ली सिख गुरुद्वारा
प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने केजरीवाल के उम्मीदवार धनवती
चंदेला को रजौरी गार्डेन सीट से हराया है. सिरसा ने भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही
अपनी पढ़ाई पूरी की है. पंजाब चुनाव को ध्यान में रखते हुए संभवत: उन्हें दिल्ली मंत्रिमंडल में शामिल किया
गया है.
रवींद्र इंद्रराज सिंह
रवींद्र इंदराज सिंह ने भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है.
इंद्रराज लंबे समय से दलित समुदाय के लिए काम करते रहे हैं. बीजेपी संगठन में भी
कई पदों पर रहे हैं. उन्होंने आप उम्मीदवार जय भगवान उपकार को हराया है. रेखा
गुप्ता कैबिनेट में इन्हें भी जगह मिली है.
कपिल मिश्रा
आम आदमी पार्टी से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले कपिल मिश्रा ने
2019 में बीजेपी ज्वाइन कर लिया था. केजरीवाल सरकार में उस वक्त वे मंत्री थे. आप
छोड़ने के बाद कपिल मिश्रा केजरीवाल के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं. वहीं, इस बीच उन्होंने खुद को कट्टर हिन्दू नेता
के रूप में स्थापित किया है. इस बार के विधानसभा चुनाव में उन्होंने आप के
उम्मीदवार मनोज कुमार त्यागी को हराया और फिर उन्हें पूर्वांचल के कोटे से
मंत्रिमंडल में शामिल किया गया.
डॉ. पंकज सिंह
डॉ. पंकज सिंह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. वह राजपूत समाज से आते हैं.
वहीं दिल्ली में वह बड़े पूर्वांचली चेहरा हैं. उन्होंने विकासपुरी से आम आदमी
पार्टी के महेंद्र यादव को हराया है. उन्हें बिहारी और राजपूत कोटे से मंत्री
बनाया गया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *