https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

व्हाइट हाउस में ऑन कैमरा एक्शन; डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की में हुई तीखी नोकझोंक, जानिए क्यों?

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नवनिर्वाचित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की के बीच मीडिया व्हाइट हाउस में मीडिया के सामने तीखी नोकझोंक हो गई। जिसकी पूरी दुनिया चर्चा है। बात यहां तक पहुंच गई कि जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से जाने तक के लिए कह दिया। ट्रंप के सत्ता में लौटने के बाद जेलेंस्की ने अमेरिकी में उनसे पहली मुलाकात की। दोनों की बैठक हाथ मिलाने और मुस्कुराने के साथ शुरू हुई। 45 मिनट की बैठक में पहले 35 मिनट दोनों खुशी से बातें करते रहे लेकिन जल्द ही तब विवाद बढ़ गया जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने रूस-यूक्रेन युद्ध को हल करने के लिए कूटनीति की आवश्यकता पर जोर दिया।

ट्रंप ने जेलेंस्की पर सवाल उठाते हुए कहा, "आपका रवैया समझौते की दिशा में नहीं है। यूक्रेन रूस के साथ इस युद्ध में जीत हासिल नहीं कर सकता।"

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी जेलेंस्की पर टिप्पणी करते हुए उन्हें 'अनादर करने वाला' बताया।

इससे पहले, जेलेंस्की ने ट्रंप से कहा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शांति वार्ता में "कोई समझौता" नहीं होना चाहिए।

ट्रंप ने जवाब में कहा, "अगर मैं खुद को रूस और यूक्रेन के बीच नहीं लाता, तो आप कभी किसी समझौते पर नहीं पहुंच सकते।

"आप पुतिन से नफरत करते हैं, और दूसरी तरफ भी आपके प्रति कोई सकारात्मक भावना नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि मैं सख्ती बरतूं, तो मैं दुनिया में किसी से भी ज्यादा सख्त हो सकता हूं। लेकिन इस रवैये के साथ आप किसी समझौते तक नहीं पहुंच सकते।"

मीटिंग के दौरान तनाव तब बढ़ा जब जेलेंस्की ने वेंस से पूछा कि वे किस तरह की कूटनीति की बात कर रहे हैं।

इसके जवाब में वेंस ने कहा, "मैं उस कूटनीति की बात कर रहा हूं जिससे आपके देश में जारी विनाश को रोका जा सके।"

वेंस ने आगे कहा, "क्या आपने इस बैठक के दौरान एक बार भी हमें धन्यवाद कहा?"

इस पर जेलेंस्की ने जवाब दिया, "मैंने कई बार धन्यवाद कहा है।"

बातचीत के दौरान ट्रंप ने यह भी कहा, "यूक्रेन गंभीर संकट में है। आप इस युद्ध को नहीं जीत सकते। लेकिन अगर आप हमारे साथ हैं, तो इससे बाहर निकलने का एक रास्ता हो सकता है।"

ट्रंप ने यह भी जोड़ा, "हमने आपको 350 अरब डॉलर की सहायता और सैन्य उपकरण दिए हैं। अगर हमने यह मदद नहीं दी होती, तो यह युद्ध दो हफ्ते में ही खत्म हो जाता।"

उन्होंने सवाल किया, "क्या आपका इरादा युद्धविराम की दिशा में बढ़ने का है?"

इसके जवाब में जेलेंस्की ने कहा, "हम गारंटी सहित एक ठोस युद्धविराम चाहते हैं।"

इस बीच, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका और रूस के प्रतिनिधियों के बीच हाल ही में बातचीत हुई थी।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *