चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम होगी मालामाल, रनर अप टीम पर भी होगी धनवर्षा, जानें प्राइज मनी
- Nownoida editor2
- 08 Mar, 2025
Noida: भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच
रविवार को खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. भारतीय
समय के अनुसार दोपहर ढाई बजे यह मुकाबला शुरू हो जाएगा. पूरे टूर्नामेंट में
भारतीय टीम एक मैच नहीं हारी है जबकि न्यूजीलैंड की टीम लीग मुकाबले में भारत से
हार चुकी है.
भारत-न्यूजीलैंड की टीम ने कस रखी है कमर
सेमीफाइनल मुकाबला में एक ओर जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया
वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराया. अब रविवार को
दोनों ही टीम आमने सामने होगी. भारत की टीम जहां इस मैच को जीतकर चैंपियन बनना
चाहेगी वहीं, न्यूजीलैंड की टीम लीग
मैच में हार का बदला लेकर चैंपियन बनने की तैयारी में है.
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम पर धनवर्षा
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम पर इस बार धनवर्षा होगी. वहीं, जो टीम हारेगी यानी कि रनरअप होगी वह भी
मालामाल हो जाएगी. आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने इस टूर्नामेंट के लिए
लिए पहले से ही प्राइज मनी की घोषणा कर रखी है. ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 2.24
मिलियन डॉलर यानी कि लगभग 19.48 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं, रनरअप
टीम को 1.12 मिलियन डॉलर यानी कि 9.74 करोड़ रुपए मिलेंगे.
खाली हाथ नहीं जाएगी एक भी टीम
इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को कुछ ना कुछ मिलने वाला है, चाहे वह मैच जीते या फिर फिर सभी मैच हार
जाए टीम खाली हाथ नहीं लौटेगी. टूर्नामेंट में गारंटी मनी के तौर पर 1,25,000 डॉलर यानी कि 1.08 करोड़ रुपए मिलने हैं.
चैंपियंस ट्राफी 2025 में तीसरे-चौथे नंबर पर रही टीम को 4.87 करोड़ रुपए मिली.
पांचवें और छठे नंबर पर रहने वाली टीम को लगभग 3.04 करोड़ रुपए मिली है. वहीं
सातवें और आठवें नंबर पर रहने वाली टीम को 1.22 करोड़ रुपए मिले.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







