https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

IND vs NZ Final: किंग कोहली के पास सुनहरा मौका, फाइनल में रिकॉर्ड तोड़कर बन सकते हैं नंबर-1 बल्लेबाज

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे सफल बल्लेबाज बन सकते हैं।

रिकॉर्ड के करीब विराट कोहली

विराट कोहली इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक 217 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इस प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कुल 746 रन बना लिए हैं। उनसे आगे सिर्फ वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जिनके नाम 791 रन दर्ज हैं। यानी, अगर कोहली फाइनल में 46 रन और बना लेते हैं, तो वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

फाइनल में पिछली गलती सुधारने उतरेंगे कोहली

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले भी एक मुकाबला खेला था, जिसमें कोहली जल्दी आउट हो गए थे। अब फाइनल में वह अपनी पिछली गलती सुधारना चाहेंगे और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उनकी यह पारी न सिर्फ भारत के लिए फायदेमंद होगी, बल्कि उनके व्यक्तिगत करियर के लिए भी खास होगी।

कोहली के लिए आखिरी मौका

विराट कोहली के पास इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने का यह आखिरी मौका होगा। अगली चैंपियंस ट्रॉफी 2029 में होगी, और तब तक कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने की संभावना कम है। मौजूदा फॉर्म और उम्र को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि यह उनकी आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी हो सकती है। ऐसे में वह इस मौके को किसी भी हाल में गंवाना नहीं चाहेंगे।

भारत के लिए खिताबी जीत जरूरी

हालांकि, कोहली का पहला लक्ष्य टीम इंडिया को चैंपियन बनते देखना होगा। भारत ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब सिर्फ दो बार (2002 में श्रीलंका के साथ साझा और 2013 में) जीता है। इस बार टीम इंडिया फिर से खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी, और कोहली की फॉर्म इसमें अहम भूमिका निभा सकती है। अगर वह फाइनल में बड़ी पारी खेलते हैं, तो भारत को खिताब मिलने की संभावना बढ़ जाएगी, साथ ही कोहली का नाम भी एक और रिकॉर्ड के साथ इतिहास में दर्ज हो जाएगा।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *