https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

जीत के बाद विराट ने शमी की मां के छुए पैर, तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला पहला देश भारत

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

 भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत ली है। इस जीत के साथ ही भारत तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला पहला देश बन गया है। इससे पहले भारत ने 2002 और 2013 में यह ट्रॉफी जीती थी। रोहित शर्मा को 76 रनों की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया है। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी के कीवी चित हो गए। वहीं, केएल राहुल ने मुश्किल समय में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलाई।


कोहलीशमी की मां को देखकर खुश और भावुक हुए

ऐतिहासिक जीत के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कोहली, मोहम्मद शमी की मां से मिलते और उनके पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं। मोहम्मद शमी अपनी मां को विराट कोहली से मिलाने के लिए ले जाते दिख रहे हैं। कोहली, शमी की मां को देखकर बेहद खुश और थोड़े भावुक भी हो गए। उन्होंने शमी की मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और फिर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। हालांकि, फाइनल मैच में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शतक लगाया था। 5 मैचों में विराट ने 54 की औसत से 218 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर रहे। बता दें कि कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की। केएल राहुल ने मुश्किल समय में टीम को जीत दिलाई। यह जीत भारतीय क्रिकेट के लिए एक और मील का पत्थर साबित हुई।


अभी नहीं ले रहा हूं सन्यासः रोहित शर्मा

जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मुकाबले में नतीजा अपने हक में होना शानदार अहसास है।रोहित ने मैच के बाद संन्यास की अफवाह फैलाने वाले आलोचकों से कहा, 'मैं वनडे प्रारूप से संन्यास लेने नहीं जा रहा हूं। कृपया अफवाहें मत फैलाइए। उन्होंने कहा, कोई फ्यूचर प्लान नहीं है। जो हो रहा है, वो चलता जाएगा।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *