https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत पर पैसों की बरसात, जानिए कितनी मिली प्राइज मनी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड को फाइनल में हराते ही टीम इंडिया पर पैसों की बरसात हुई। आईसीसी ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही कुल 60 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की थी। साल 2000 और 2013 के बाद, 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी मिली। वहीं, फाइनल में हारने वाली न्यूजीलैंड टीम को इसकी आधी राशि, यानी 11 लाख 20 हजार डॉलर (9.72 करोड़ रुपये) मिले हैं।
अन्य टीमों को मिली पुरस्कार राशि
सेमीफाइनल में हारने वाली ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के खाते में 560,000 डॉलर (4.86 करोड़ रुपये) आए। इसके अलावा, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी आठ टीमों को 1,25,000 डॉलर (1.08 करोड़ रुपये) मिले। गौरतलब है कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी 2017 के पिछले एडिशन से 53 गुना ज्यादा रही।
ग्रुप स्टेज और अन्य पुरस्कार
ग्रुप स्टेज में जीतने वाली हर टीम को 34,000 डॉलर (30 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि मिली। वहीं, पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को 350,000 डॉलर (तीन करोड़ रुपये) और सातवें व आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 140,000 अमेरिकी डॉलर (1.2 करोड़ रुपये) मिले। भारतीय टीम की इस शानदार जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। खिलाड़ियों को न केवल भारी प्राइज मनी मिली, बल्कि देशभर में उन्हें ढेरों सम्मान और शुभकामनाएं भी मिल रही हैं।  

लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट जीता भारत
बता दें कि भारत का लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट खिताब है। इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने सात विकेट गंवाकर 50 ओवर में 251 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह भारत की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी है। इससे पहले टीम 1983 और 2011 वनडे विश्व कप, 2007 और 2024 टी20 विश्व कप और 2002, 2013 और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है। भारत इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा। उसने लगातार पांच मैच जीते।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *