https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

चैंपियंस का वतन वापसी पर हुआ ग्रैंड वेलकम, फैंस की भीड़ को कंट्रोल करने में सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद रोहित की सेना की वतन वापसी हो चुकी है. वतन वापसी पर मुंबई एयरपोर्ट पर कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का ग्रैंड वेलकम हुआ. वहीं टीम के कोच गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. वहीं, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती चेन्नई पहुंचे और अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. अलग-अलग शहरों में क्रिकेटर पहुंचे जहां पर का भव्य स्वागत किया गया.

मुंबई एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा का ग्रैंड वेलकम

जब रोहित शर्मा मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर हुंचे तो उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. फैंस की नजर जैसे ही रोहित शर्मा पर पड़ी सभी ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. रोहित ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया हाथ उठाकर उनका अभिवादन किया. रोहित शर्मा अपनी बेटी को गोद में लिए दिखे और उनके पीछे-पीछे उनकी पत्नी चल रहीं थी. इस दौरान उनके समर्थकों को जोश देखते ही बन रहा था. भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों को उन्हें एस्कॉर्ट कर ले जाना पड़ा.  

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खामोशी के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर भी मुबई एयरपोर्ट पर ही उतरे. उनके स्वागत में भी प्रशंसकों की भीड़ जमा था. वहीं, भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट के बाहर दिखे की सभी फैंस भारत माता की जय के नारे लगाने लगे.

दिल्ली में इनका हुआ स्वागत

वहीं, हर्षित राणा और गौतम गंभीर भी दुबई से दिल्ली लौट आए. शुरूआती दो मैच खेलने वाले हर्षित राणा ने कहा कि खिताब जीतकर अच्छा लग रहा है. हर्षित राणा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में जबरदस्त बॉलिंग की थी. उन्होंने 31 रन देकर तीन विकेट लिए थे. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था.

अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा का अहमदाबाद में स्वागत

रवींद्र जडेजा अपनी विधायक पत्नी के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां पहले से मौजूद क्रिकेट फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अक्षर पटेल का भी जोरदार स्वागत हुआ. अक्षर पटेल का पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन बेहतरीन रहा.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *