https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

King Khan के 'लाडलों' के आगे राजस्थान का सरेंडर, 15 गेंद रहते ही किया मैच को अपने नाम, ये खिलाड़ी रहा जीत का 'हीरो'

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

एक बार फिर से कोलकाता के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों का बोलबाला दिखा है, क्योंकि इस बार राजस्थान को कोलकाता ने 15 गेंद रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया. इस मैच में जो काम संजू से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी नहीं कर पाए उसे शाहरुख खान के 'शेर' ने कर दिखाया और राजस्थान के गेंदबाजों को रुला डाला है जिसने संजू सैमसन की टेंशन बढ़ा दी है, यहां तक की 6 छक्के मार ऐसी खूटा गाड़ बल्लेबाजी की जिसने शाहरुख का भी दिल जीत लिया. क्योंकि इससे पहले फिल्डिंग में भी अपनी बादशाहत को दिखाया था जिसके बारे में आगे आपको बताते है लेकिन उससे पहले आपको बता दें 8 विकेट से राजस्थान को हराकर कोलकाता ने मैच को अपने नाम किया,  इसमैच में जीत के हीरो कोई और नहीं बल्कि डि कॉक रहे, जो मैदान में ऐसा दहाड़े की फैंस का भी पैसा वसूल हो गया. 

डिकॉक ने लिखी राजस्थान की बर्बादी !

दरअसल गुवाहाटी की पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी और पावरप्ले में कोलकाता ने धीमी शुरुआत की. पावरप्ले में कोलकाता 40 रन ही बना पाई, उसके 50 रन 46 गेंदों पर पूरे हुए. मोईन अली और अजिंक्य रहाणे मुश्किल में दिखे लेकिन डिकॉक का बल्ला रुका ही नहीं उन्होंने अपने इरादे दो विकेट के बाद साफ कर दिए और 36 गेंदों में अर्धशतक जमाया, जिसमें 3 छक्के और 5 चौके शामिल रहे. डिकॉक ने इसके बाद रघुवंशी के साथ मिलकर सिर्फ 30 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी की और यहीं से राजस्थान की हार तय हो गई. बता दें डिकॉक ने 61 गेंदों में नाबाद 97 रनों की पारी खेली, वो शतक से चूके लेकिन डिकॉक की पारी बेहद खास है क्योंकि गुवाहाटी की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी और उन्होंने क्रीज पर टिक कर बैटिंग की और केकेआर को सीजन की पहली जीत दिलाई. जिसके बाद शाहरुख खान भी गदगद हो उठे.  हालांकि डि कॉक की बैटिंग के साथ-साथ उनकी फिल्डिंग की भी खूब चर्चा हो रही है क्योंकि एक ऐसा कैच पकड़ा जिसने रियान का दिल तोड़ दिया

फिल्डिंग में 'हेलमेट उतार' पकड़ा कैच ! 

दरअसल राजस्थान के कप्तान रियान पराग 14 गेंदों पर 24 रन बना चुके थे. रहाणे को इस बात का डर था कि अगर ये खिलाड़ी कुछ और देर क्रीज पर जमा तो राजस्थान एक बड़ा स्कोर बना सकती है. ऐसे में रहाणे ने मैजिकल स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के हाथों में गेंद थमाई और काम हो गया. चक्रवर्ती की गेंद पर रियान पराग ने छक्का मारने की कोशिश की पर ये कोशिश बल्ले के साथ ठीक संपर्क में नहीं आ पाई. गेंद हवा में थी और जितने देर गेंद हवा में थी विकेटकीपर बल्लेबाज डी कॉक ने जो फुर्ती दिखाई उसका कोई जवाब नहीं रहा. डी कॉक ने हेलमेट को उतारा और गेंद को लपकने के लिए चीते से भी तेज रफ्तार में भागे और कैच पकड़ लिया. उनके कैच लेने का ये अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें डि कॉक तो मैच में कोलकाता के जीत के हीरो रहे लेकिन उनके साथ-साथ कोलकाता की जीत में स्पिनर्स का अहम योगदार रहा. वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि मोईन अली ने भी 23 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने 2-2 विकेट चटकाए. जिसके चलते राजस्थान 151 रन बना सकी और कोलकाता ने 15 गेंद रहते ही मैच को अपने नाम किया

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *