https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ICC Champions Trophy 2025: भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल फिर बने उप कप्तान, जायसवाल-समी की टीम में वापसी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है. आज मुंबई में बीसीसीआई के द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम का ऐलान किया गया. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा की है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है, जबिक शुभमन गिल को फिर से उप कप्तान बनाया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी इस बार दुबई और पाकिस्तान में खेला जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश है. वहीं ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड है. 19 फरवरी से चैंपियंस ट्राफी की शुरुआत हो रही है. वहीं भारत का पहला मैच 20 फरवरी को है. इस दिन भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा.

भारत का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ है. तीसरा मुकाबला दो मार्च को न्यूजीलैंड के साथ है. चार और पांच मार्च को सेमीफाइनल और 9 मार्च को फाइनल मैच खेला जाएगा.

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *