England में पहले प्रैक्टिस सेशन के बीच से आई बड़ी खबर, गौतम गंभीर ने पंत को बैटिंग करने से रोका, यहां पढ़ें पूरी स्टोरी

- Rishabh Chhabra
- 09 Jun, 2025
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। यह सीरीज 20 जून से शुरू होनी है और इससे पहले बेकनहैम में टीम का प्रैक्टिस कैंप चल रहा है। इसी कैंप से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने विकेटकीपर-बल्लेबाज और उपकप्तान ऋषभ पंत को बीच में बैटिंग करने से रोक दिया।
ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर भारत के टेस्ट उपकप्तान बनकर गए हैं। वो इस दौरे पर टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। इंग्लैंड में पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान पंत के हाथ में गेंद लग गई। लेकिन इस बीच खबर ये भी है कि हेड कोच गौतम गंभीर ने विकेटकीपर और भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत को बैटिंग करने से रोक दिया। सवाल ये है कि आखिर हेड कोच ने ऐसा क्यों किया? आमतौर पर गौतम गंभीर ऐसा नहीं करते लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ जो पंत को बीच में रोका गया? आइए देते हैं आपको इसका जवाब।
बेकनहैम में टीम इंडिया का प्रैक्टिस कैंप लगा हुआ है जहां रविवार को ऋषभ पंत ने जमकर प्रैक्टिस की। रेवस्पोर्ट्स के मुताबिक पंत ने सबसे पहले थ्रो डाउन से बैटिंग की शुरुआत की, वहां उन्होंने अपनी लय और फुटवर्क पर काम किया। इसके बाद उन्होंने कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के साथ प्रैक्टिस की। इसके बाद उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज का भी सामना किया। तभी अचानक गंभीर उनके पास गए, कुछ देर बात की और फिर उन्हें नेट्स से बाहर बुला लिया। इसके बाद पंत बल्लेबाजी नहीं कर पाए।
दरअसल, प्रैक्टिस के दौरान एक तेज गेंद ऋषभ पंत के बाएं हाथ पर लग गई। दर्द महसूस होने पर वो तुरंत नेट्स से बाहर आ गए और फिजियो ने उनके हाथ पर आइस पैक लगाया। कुछ देर बाद उनके हाथ पर पट्टी भी बांधी गई। पंत करीब एक घंटे तक आराम करते हुए नजर आए।
पंत के बाएं हाथ पर लगी चोट
हालांकि घबराने की बात नहीं है। ऋषभ पंत ने खुद बताया कि उनकी चोट गंभीर नहीं है और वो ठीक महसूस कर रहे हैं। डॉक्टर ने भी बताया कि पंत को बड़ी चोट नहीं लगी है। बता दें पंत इंग्लैंड दौरे पर भारत के सबसे अहम खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया हुआ है। इंजरी ज्यादा ना हो इसलिए कोच गौतम गंभीर ने उन्हें बैटिंग से रोका।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *