https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

World Test Championship 2025: 27 साल का सूखा खत्म: बावुमा-मार्करम ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका बना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल जीतकर इतिहास रच दिया. लॉर्ड्स में खेले गए इस महामुकाबले में टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को चौथे ही दिन 5 विकेट से शिकस्त दी. यह जीत सिर्फ एक फाइनल की नहीं, बल्कि दशकों से जमी निराशा की परत को हटाने की थी.

रबाडा की रफ्तार और मार्करम की दीवार

जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और सलामी बल्लेबाज़ एडन मार्करम. रबाडा ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 9 विकेट चटकाए, तो वहीं मार्करम ने चौथी पारी में दबाव भरे हालात में 136 रन की ऐतिहासिक पारी खेली. उनकी बल्लेबाज़ी ने टीम को वो मजबूती दी, जिसकी इस बड़े मंच पर ज़रूरत थी.

बावुमा की जज्बे से भरी कप्तानी पारी

कप्तान टेम्बा बावुमा ने हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझते हुए 66 रन की बहुमूल्य पारी खेली. उन्होंने एडन मार्करम के साथ तीसरे विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी की, जिसने मैच की दिशा तय कर दी. बावुमा का यह जुझारू प्रदर्शन कप्तान के तौर पर उन्हें नई ऊंचाई पर ले गया.

मुश्किल लक्ष्य को बनाया आसान

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 282 रन का लक्ष्य दिया था, जो लॉर्ड्स जैसे मैदान पर और चौथी पारी में बेहद चुनौतीपूर्ण माना जाता है. मगर तीसरे दिन 213/2 के स्कोर तक पहुंचना और फिर अगले दिन ठोस बल्लेबाज़ी करना साउथ अफ्रीका की परिपक्वता का प्रमाण था.

1998 से 2025: इंतजार खत्म हुआ

1998 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह साउथ अफ्रीका का पहला ICC खिताब है. जैसे ही काइल वेरेयना के बल्ले से विजयी रन निकले, लॉर्ड्स गूंज उठा – ये सिर्फ एक टीम की जीत नहीं, एक पीढ़ी की आस का पूरा होना था.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *