कौन हैं गोल्डन बॉय Neeraj Chopra की 'ड्रीम गर्ल', कभी लहराया था इस खेल में परचम, जानें एक क्लिक में

- Nownoida editor3
- 20 Jan, 2025
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने हाल ही में गुपचुप तरीके से हिमानी मोर से शादी कर ली है। हालांकि, हिमानी मोर नीरज से पहले ही भारत के लिए सुर्खियां बटोर चुकी थीं। जब नीरज चोपड़ा का नाम दुनिया में ज्यादा मशहूर नहीं था, तब हिमानी ने अपने खेल से भारत का प्रतिनिधित्व कर धमाल मचाया था।
नीरज चोपड़ा का गोल्डन सफर
नीरज चोपड़ा का नाम भारत समेत पूरी दुनिया में तब गूंजा, जब उन्होंने 2020 के टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद, उन्होंने 2023 में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल हासिल किया। हालांकि, 2024 के पेरिस ओलंपिक में वह अपने गोल्ड मेडल को डिफेंड नहीं कर पाए थे। लेकिन, उनकी उपलब्धियों ने उन्हें भारतीय खेलों का "गोल्डन बॉय" बना दिया।
हिमानी मोर का टेनिस करियर
हिमानी मोर भी नीरज की तरह एक एथलीट रही हैं और उन्होंने टेनिस में अपनी पहचान बनाई। 2012 में, जब नीरज चोपड़ा का नाम ज्यादा चर्चित नहीं था, हिमानी ने मलेशिया में हुए अंडर-14 जूनियर फेड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। यह टूर्नामेंट अब बिली जीन किंग कप के नाम से जाना जाता है। इसके बाद हिमानी ने अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा।
नेशनल टूर्नामेंट में चमकी हिमानी
2018 में, हिमानी ने नेशनल टेनिस टूर्नामेंट में डेब्यू किया और महज दो महीने के भीतर वह AITA (ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन) की रैंकिंग में सिंगल्स में 42वें और डबल्स में 27वें स्थान पर पहुंच गईं। वह 14 हफ्तों तक लगातार AITA की डबल्स रैंकिंग की टॉप 30 खिलाड़ियों में शामिल रहीं। इससे पता चलता है कि हरियाणा से निकली हिमानी एक दमदार टेनिस खिलाड़ी हैं।
नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की जोड़ी अब भारत के खेल जगत की एक नई मिसाल बन गई है। हिमानी के टेनिस में योगदान और नीरज की जैवलिन में उपलब्धियां दोनों ही देश के लिए गर्व की बात हैं। उनकी शादी ने उनके प्रशंसकों को एक और खुशी का मौका दिया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *