https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

आईसीसी की टी-20 टीम में 4 भारतीय, कोहली बाहर, इन्हें मिली जगह

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: आईसीसी ने मेंस टी-20 टीम ऑफ ईयर की घोषणा कर दी है. इसमें चार भारतीय खिलाड़ियों जो जगह मिली है. वहीं विराट कोहली को इस टीम में जगह नहीं मिल पाई है. वहीं रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है.

टीम में रोहित शर्मा के साथ हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को जगह मिली है. कोहली को टीम का हिस्सा नहीं बनाकर आईसीसी ने सभी को हैरान कर दिया है. आईसीसी की टीम में पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम को भी जगह दी गई है. वहीं इस बार जिम्बाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रजा को टीम में शामिल किया गया है.

आईसीसी की टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), ट्रेविस हेड, फिलिप साल्ट, बाबर आजम, निकोलस पूरन, सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, वानिंदु हसरंगा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *