https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बेकाबू हुए विराट से फैंस, भगदड़ में कई घायल

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भगदड़ मच गई. भगदड़ में कई लोग घायल हो गए हैं. स्टेडियम में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान का धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को देखने हजारों की भीड़ पहुंची थी.

दरअसल, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली की ओर से विराट कोहली भी खेल रहे हैं. मैच शुरु होने से पहले ही कोहली को देखने के लिए स्टेडियम के बाहर हजारों फैंस पहुंच गए. स्टेडियम में पहले घुसने की होड़ लग गई, जिससे धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई, जो बाद में भगदड़ में तब्दील हो गई.

दरअसल, रणजी मैच में दर्शकों की फ्री एंट्री थी. दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट बोर्ड (डीडीसीए) को उम्मीद थी कि मैच देखने के लिए अधिकतम 10 हजार लोग आएंगे. इसके लिए गेट नंबर 16 और 17 को खोला गया था. मैच के दौरान दर्शक सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर स्टेडियम में प्रवेश कर सकते हैं. लिहाजा 10 हजार की जगह 15 हजार से अधिक लोग कोहली को देखने पहुंच गए थे. दर्शक इतनी ठंड के मौसम में भी सुबह तीन बजे से ही स्टेडियम के बाहर लाइन में लगे गए थे.

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और आस पास के इलाके से दर्शक कोहली को देखने पहुंचे थे. भीड़ को देखते हुए डीडीसीए ने तीसरा गेट नंबर 18 भी खोलने का फैसला लिया. हालांकि तब तक लेट हो चुका था. गेट नंबर 16 के पास धक्का-मुक्की के बाद मची भगदड़ में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है, वहीं पुलिस की एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई.   

मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मैच के दौरान डीडीसीए के निजी सुरक्षा इंतजाम के अलावा दिल्ली पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है. वैसे रणजी मैच के दौरान सुरक्षा में 25 से तीस लोगों को रखा जाता है, लेकिन इस मैच में विराट कोहली के खेल रहे हैं, इसलिए 50 लोगों को तैनात किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 100 कर दिया गया है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *