India ने 14 साल बाद फिरंगियों को दिया सदमा, लगाया ऐसा कलंक, मच गया हड़कंप!
- Nownoida editor3
- 12 Feb, 2025
अहमदाबाद वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 142 रनों से हराकर वनडे सीरीज 3-0 से जीत ली। 14 साल बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इस जीत के हीरो शुभमन गिल रहे, जिन्होंने 112 रनों की शानदार पारी खेली।
गिल-अय्यर की धमाकेदार बल्लेबाजी
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 356 रन बनाए। शुभमन गिल ने 112 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे। श्रेयस अय्यर ने 78 और विराट कोहली ने 52 रनों की अहम पारी खेली।
भारतीय गेंदबाजों का कमाल
356 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम महज 214 रनों पर सिमट गई। भारत के हर गेंदबाज को विकेट मिला—अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके, जबकि वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
इंग्लैंड के बल्लेबाज एक बार फिर नाकाम रहे। टॉम बैंटन ने 38, बेन डकेट ने 34 और जो रूट ने 24 रन बनाए, लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका। कप्तान जोस बटलर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले इंग्लैंड ने टी20 सीरीज भी 1-4 से गंवाई थी।
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में पूरी तरह से मात दी और 14 साल बाद वनडे में क्लीन स्वीप किया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







