IPL 2025: पंजाब की पर्स में है सबसे ज्यादा पैसा, पंत, राहुल और अय्यर संग इन प्लेयर्स ने रखा है 2 करोड़ का बेस प्राइस
- Nownoida editor1
- 06 Nov, 2024
आईपीएल 2025 का ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया जाएगा। इस साल का आईपीएल ऑक्शन बेहद रोमांचक है। तमाम युवा, अनुभवी और विश्व विजेता टीम के खिलाड़ी ऑक्शन में हैं। फैंस अपने चहेते सितारे को अपनी पसंदीदा टीम में देखने के लिए बेताब हैं। तो चलिए ऑक्शन से पहले आपको सभी फ्रैंचाइजी की पर्स में कितना पैसा है और किस खिलाड़ी को 2 करोड़ बेस प्राइज में जगह दी गई है, वो बताते हैं….
पंजाब की पर्स में है सबसे ज्यादा पैसा
आईपीएल के नियम के मुताबिक, सभी फ्रैंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ियों को स्क्वाड में रख सकती हैं। जिसमें उनके रिटेन किए खिलाड़ी भी शामिल हैं। आईपीएल ऑक्शन में प्रीति जिंटा सबसे ज्यादा पैसा लेकर ऑक्शन में उतरेंगी। पंजाब किंग्स के पर्स में 110.5 करोड़ रुपये हैं, क्योंकि उन्होंने केवल दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। उनके बाद सबसे बड़े पर्स की लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (83 करोड़ रुपये), दिल्ली कैपिटल्स (73 करोड़ रुपये), गुजरात टाइटन्स (69 करोड़ रुपये), लखनऊ सुपर जायंट्स (69 करोड़ रुपये), चेन्नई सुपर किंग्स (55 करोड़ रुपये), कोलकाता नाइट राइडर्स (51 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (45 करोड़ रुपये), सनराइजर्स हैदराबाद (45 करोड़ रुपये) और राजस्थान रॉयल्स (41 करोड़ रुपये) हैं।
2 करोड़ बेस प्राइज वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट
भारतीय खिलाड़ी, जिनका बेस प्राइज 2 करोड़ है। इस लिस्ट में केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या , हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव का नाम शामिल है।
2 करोड़ बेस प्राइज वाले विदेशी खिलाड़ी
इसके अलावा 2 करोड़ बेस प्राइज वाले विदेशी खिलाड़ियों की बात करें, तो इस लिस्ट में जोफ्रा आर्चर, मिचेल स्टार्क और नेथन लायन ने भी अपना बेस प्राइस 2 करोड़ का रखा है। इसके अलावा दिग्गज इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी इस बार ऑक्शन में अपना नाम दिया है और उनका बेस प्राइस 1.25 करोड़ है। वहीं, हैरानी की बात ये है कि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मेगा ऑक्शन में अपना नाम नहीं दिया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







