Kisaan का बेटा बना नंबर 1 बल्लेबाज, स्पाइडर मैन को भी दी आवाज, पढ़ें शुभमन गिल की दिलचस्प कहानी
- Rishabh Chhabra
- 21 Feb, 2025
क्रिकेट की दुनिया में तेजी से नाम कमा रहे शुभमन गिल ने अपनी मेहनत और टैलेंट से दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया है। भारतीय क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा बन चुके गिल का यह सफर आसान नहीं था। क्रिकेट के साथ-साथ उन्होंने एनिमेटेड फिल्म में ‘स्पाइडर मैन’ को भी अपनी आवाज दी है। आइए जानते हैं उनके संघर्ष और सफलता की कहानी।
सुबह चार बजे एकेडमी पहुंचते थे गिल
शुभमन गिल का जन्म पंजाब के फाजिल्का में एक किसान परिवार में हुआ था। उनके दादा दीदार सिंह किसान थे और पिता लखविंदर भी खेती से जुड़े थे। लेकिन लखविंदर चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेटर बने। इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने शुभमन को लेकर मोहाली शिफ्ट होने का फैसला किया और वहां एकेडमी में दाखिला दिलाया। बचपन से ही क्रिकेट के प्रति जुनून रखने वाले गिल रोज़ सुबह 3:30 बजे उठते और 4 बजे तक मैदान पर पहुंच जाते थे। दो घंटे तक प्रैक्टिस करने के बाद वे स्कूल जाते थे। पढ़ाई में ज्यादा रुचि न होने के कारण उन्होंने सिर्फ 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण की।
ऐसे बदली गिल की किस्मत
करीब 15 साल पहले, पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी बीसीसीआई के तहत तेज गेंदबाजों की एकेडमी में अच्छे बल्लेबाज की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर मोहाली की एकेडमी में शानदार बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल पर पड़ी। उन्होंने गिल के पिता से बात कर उन्हें नेट्स में अभ्यास करने का मौका दिया। मात्र 11 साल की उम्र में शुभमन अंडर-19 टीम के गेंदबाजों के सामने बैटिंग प्रैक्टिस करने लगे। यही वह मोड़ था जिसने उनकी किस्मत बदल दी।
वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज बने गिल
शुभमन गिल ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने खेल का जलवा बिखेरा है। हाल ही में उन्होंने वनडे में नंबर 1 बल्लेबाज का स्थान हासिल किया। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक जड़कर अपनी क्लास साबित की। कम उम्र में ही उन्होंने खुद को दिग्गजों की श्रेणी में ला खड़ा किया है।
स्पाइडर मैन की आवाज बन चुके हैं गिल
शुभमन गिल न केवल क्रिकेट बल्कि एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं। साल 2023 में आई एनिमेटेड फिल्म ‘स्पाइडर मैन: अक्रॉस द स्पाइडर वर्स’ में उन्होंने पवित्र प्रभाकर के किरदार को हिंदी और पंजाबी में अपनी आवाज दी थी। यह किरदार उनके पसंदीदा सुपरहीरो स्पाइडर मैन से जुड़ा था, जिससे उनका खास लगाव रहा है।
शुभमन गिल की सफलता इस बात का प्रमाण है कि मेहनत, लगन और समर्पण से कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है। किसान के बेटे से नंबर 1 बल्लेबाज बनने तक का उनका सफर आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







