IND vs PAK: पाकिस्तान के साथ महा मुकाबला के लिए रोहित ब्रिगेड तैयार, इस तुरूप के इक्के को प्लेइंग 11 में मिल सकती है जगह
- Nownoida editor2
- 22 Feb, 2025
Noida:
चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महा
मुकाबला होने वाला है. यह मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला
जाएगा. भारतीय समय के अनुसार दोपहर ढाई बजे मैच शुरू होगा. बांग्लादेश को 6 विकेट
से हराकर एक ओर जहां भारतीय टीम का मनोबल हाई है, वहीं,
दूसरी ओर न्यूजीलैंड से पाकिस्तान की टीम हार चुकी है, जिसका मनोवैज्ञानिक दबाव टीम पर है.
सेमीफाइनल के लिए मैच जीतना जरूरी
भारतीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तान टीम की
बागडोर मोहम्मद रिजवान के हाथ में है. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए
पाकिस्तान टीम को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. वहीं भारतीय टीम भी अपने जीत के
अभियान को जारी रखना चाहेगी. कुल मिलाकर यह महामुकाबला बहुत ही रोचक होने वाला है.
जबरदस्त ऑर्म में है टॉप-मिडिल ऑर्डर
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम अगल रणनीति के साथ उतरेगी. इसके लिए प्लेइंग 11 में बदलाव भी किए जा सकते हैं. रोहित शर्मा कप्तान होने के साथ-साथ टीम को तूफानी शुरुआत देने की जिम्मेदारी भी अपने कंधे पर रखे हुए हैं, इसकी झलक बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में दिखा. वन डे विश्व कप, टी-20 विश्व कप जैसे लय में रोहित शर्मा दिख रहे हैं. ओपनिंग में रोहित का साथ देने वाले शुभमन गिल भी जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शतक जड़कर इसका प्रदर्शन किया है. तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर और पांचवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, छठे नंबर पर टॉप ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम को बेहतरीन बैलेंस दे रहे हैं. टॉप बैटिंग एंड मिडिल ऑर्डर बेहद मजबूत और फॉर्म में दिख रहा है.
आठवें नंबर तक मजबूत बैटिंग
भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप मिडिल ऑर्डर बैटिंग के साथ-साथ
लोअर ऑर्डर भी मजबूत दिख रहा है. सातवें नंबर अक्षर पटेल काफी मजबूत दिख रहे हैं
वहीं, आठवें
नंबर पर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टीम की बैटिंग को मजबूती देते हैं. तीन ऑलराउंडर के
होने से टीम को बैलेंस करने में कप्तान रोहित शर्मा कोई परेशानी नहीं होगी.
वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग 11 में मिल सकती है जगह
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर
सकते हैं. कुलदीप यादव या हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया जा
सकता है. वहीं तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या के पास
रहेगा. मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना जलवा दिखा दिया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







