भारतीय क्रिकेट टीम शानिवार यानी कि विजयादशमी के दिन बांग्लादेश के साथ तीसरा और सीरीज का आखिरी टी-20 मैच खेलने के लिए हैदराबाद में उतरेगी। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे और विरोधी टीम को क्लीन स्वीप करके जीत हासिल करना चाहेगी। लेकिन इस मैच के शुरु होने से पहले ही सोशल मीडिया पर टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की ‘एक बुराई’ को लेकर यूजर्स ने ट्रोल करना शुरु कर दिया है।

गौतम गंभीर ने किया बेटिंग ऐप का प्रमोशन

हैदराबाद में 12 अक्टूबर यानी कि शानिवार  को होने वाले भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक बेटिंग ऐप प्रमोशन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों इसे डाउनलोड करने के लिए कहा है। गंभीर के इस प्रचार के बाद फैंस भड़क उठे और उनकी आलोचना शुरू कर दी। फैंस ने उन्हें वो समय भी याद दिलाया जब वो अन्य खिलाड़ियों द्वारा इस तरह के प्रमोशन को लेकर उन्हें भला-बुरा कहते थे। अब खुद गौतम गंभीर ऐसा कर रहे हैं।

यूजर्स ने गौतम गंभीर को किया ट्रोल

हमेशा से गौतम गंभीर ने तम्बाकू और बेटिंग ऐप जैसी कंपनियों की प्रचार के खिलाफ खड़े दिखाई दिए हैं।टीम इंडिया के हेड कोच बनने से पहले वो कई इंटरव्यू के दौरान इस तरह ब्रांड प्रमोशन को लेकर खिलाड़ियों की आलोचना कर चुके हैं। लेकिन जब बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मुकाबले से पहले उन्होंने खुद एक ऐसे ही ऐप का प्रमोशन करते हुए फैंस से डाउनलोड करने के लिए कहा, तो फैंस का गुस्सा सांतवे आसमान पर जा पहुंचा।

एक यूजर ने स्क्रीनशॉट के साथ लिखा- ये भी लिख दो पैसे के लिए मैं अपना ईमान बेच देता हूं, आपके पुराने स्टेटमेंट को डाल रहा हूँ थोड़ा ध्यान दे लीजिएगा। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- पैसों के लिए ईमान बेच दिया।

गौतम गंभीर ने की थी इन दिग्गजों की आलोचना

दरअसल, साल 2022 की बात है, जब गौतम गंभीर ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर निशाना साधा था और बिना नाम लिए कहा था कि ‘जब बीसीसीआई अध्यक्ष भी बेटिंग ऐप को बढ़ावा दें रहे तो टीम के दूसरे खिलाड़ियों से ऐसा नहीं करने की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा था कि खिलाड़ियों को शराब, तंबाकू, यहां तक कि ऑनलाइन बेटिंग ऐप को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। वहीं, अन्य मीडिया संस्थानों से बात करते हुए वो वीरेंद्र सहवाग, कपिलदेव और सुनील गावस्कर जैसे कई खिलाड़ी ऐसे ब्रांड के प्रमोशन पर सवाल खड़ा कर चुके हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version