उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को विजयादशमी के मौके पर गोरक्षपीठाधीश्वर के तौर पर नाथपंथ की परंपरा के अनुसार विशेष परिधान में नजर आएं। श्रीनाथ जी का विशिष्ट पूजन कर गोरक्षपीठाधीश्वर ने लोक कल्याण की प्रार्थना की। सीएम योगी द्वारा मंदिर के शक्तिपीठ में मां जगतजननी की पूजा करने के बाद विजयादशमी का अनुष्ठान शुरू हुआ। साथ ही सीएम योगी ने विजयादशमी की बधाई देकर एक्स पर लिखा सत्य, सदाचार और सनातन मूल्यों की शाश्वत विजय के प्रतीक पर्व ‘विजयादशमी’ की सनातन समाज को हार्दिक बधाई।

नाथपंथ की परंपरा के अनुसार सीएम योगी ने पहने विशिष्ट परिधान

गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी पर्व के अनुष्ठान का शुभारंभ शनिवार सुबह श्रीनाथ जी यानी कि शिवावतार गुरु गोरक्षनाथ के विशिष्ट पूजन अनुष्ठान से हुआ। नाथपंथ की परंपरा का अनुसरण करते हुए गोरक्षपीठाधीश्वर के विशेष परिधान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीनाथ जी की विधि विधान से पूजा-आराधना की। इसके बाद गोरखनाथ मंदिर में प्रतिष्ठित सभी देव विग्रहों का विशिष्ट पूजन किया गया।

सीएम ने की शक्तिपीठ में मां जगतजननी की पूजा

विजयादशमी के दिन सुबह गोरक्षपीठाधीश्वर ने मंदिर के शक्तिपीठ में मां जगतजननी की पूजा की और इसके बाद गोरखनाथ मंदिर के गर्भगृह में जाकर महायोगी गोरखनाथ जी के समक्ष हाजिरी लगाई। मंदिर के गर्भगृह में सीएम योगी ने विशिष्ट पूजन किया और गुरु गोरखनाथ जी की आरती उतारी। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में प्रतिष्ठित सभी देव विग्रहों का भी विशिष्ट पूजन किया। गोरक्षपीठाधीश्वर ने करबद्ध होकर श्रीनाथ जी और सभी देव विग्रहों की परिक्रमा भी की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की। इस दौरान नाथपंथ के परंपरागत विशेष वाद्य यंत्र नागफनी, शंख, ढोल, घंट, डमरू की गूंज से पूरा मंदिर परिसर भक्ति भाव में उल्लसित रहा।

ये भी पढ़ें CM Yogi ने किया कन्या पूजन: बोले ‘ये सम्मान की बात लोग शक्ति आराधना और आधी आबादी के प्रति सम्मान का भाव रख रहे’

सीएम योगी ने दी दशहरे की बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करके दशहरे की बधाई दी है। उन्होंने लिखा ‘सियावर रामचंद्र की जय! सत्य, सदाचार और सनातन मूल्यों की शाश्वत विजय के प्रतीक पर्व ‘विजयादशमी’ की सनातन समाज को हार्दिक बधाई!’ आपको बता दें, इससे पहले शुक्रवार को सीएम योगी ने कन्या पूजन का भव्य आयोजन किया था। गोरखपुर में उन्होंने कन्या पूजन किया और सभी को आहार परोसा। इस दौरान वो कन्याओं से बातचीत करते भी दिखाई दिए। देशभर में दशहरे की धूम है, उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के निर्देश पर प्रशासन भारी भीड़ को देखते हुए अलर्ट मोड में है। प्रशासन पूरी तरह से आयोजन के लिए तैयारी कर चुका है। यूपी में लोगों में दशहरे का काफी उत्साह है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version