रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने शनिवार (29 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब जीत लिया है. इस जीत के बाद विराट कोहली ने फैन्स को एक झटका दिया है. कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 मुकाबला है. हालांकि आगे वो टेस्ट और वनडे में खेलना जारी रखेंगे, लेकिन टी20I क्रिकेट में ये उनका आखिरी मैच था.

पहली बार रोहित और विराट ने एकसाथ खेलते हुए जीता वर्ल्ड कप

2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया है. भारत 17 साल बाद टी-20 विश्व कप विजेता बन गया है. भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. 177 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने एक समय 15 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बना लिए थे. यहां से उनकी जीत तय लग रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. पहली बार रोहित और विराट ने एकसाथ खेलते हुए वर्ल्ड कप जीता है.

भारतीय टीम को मिले लगभग 20.36 करोड़ रुपये
टी20 वर्ल्डकप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम को लगभग 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन डॉलर) मिले. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार विजेता टीम को इतनी राशि मिली है. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी उप-विजेता साउथ अफ्रीका को लगभग 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन डॉलर) मिले. जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों अफगानिस्तान और इंग्लैंड को एक समान लगभग 6.54 करोड़ रुपये (787,500 डॉलर) दिए गए. टी20 वर्ल्ड कप में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही थी. हर टीम को आईसीसी की तरफ से कुछ ना कुछ राशि दी गई. सुपर-8 (दूसरे राउंड) से आगे नहीं बढ़ने वाली टीमों में से प्रत्येक को 382,500 डॉलर (लगभग 3.17 करोड़ रुपये) मिले हैं. वहीं नौवें से 12वें स्थान तक रहने वाली टीमों में प्रत्येक को 247,500 डॉलर (लगभग 2.05 करोड़) मिले. जबकि 13वें से 20वें स्थान तक रहने वाली टीमों में से प्रत्येक को 225,000 डॉलर (लगभग 1.87 करोड़ रुपये) प्राप्त हुए. इसके अलावा मैच जीतने पर (सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर)टीमों को अतिरिक्त 31,154 डॉलर (लगभग 25.89 लाख रुपये) मिले.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुए कुल 55 मैच
बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले 9 मैदानों पर हुए. इनमें से 6 वेस्टइंडीज और 3 अमेरिका में थे. वेस्टइंडीज में मैच एंटीगा, बारबाडोस, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के अलावा त्रिनिदाद में आयोजित किए गए. जबकि अमेरिका के फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क और टेक्सास में मैच खेले गए इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमों ने भाग लिया, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया. हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें आगे बढ़ीं. भारत, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए और ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-8 जगह बनाई. फिर सुपर-8 से चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मैच हुए. इस दौरान ग्रुप स्टेज में 40 और सुपर-8 राउंड में 12 मैच खेले गए. फिर दो सेमीफाइनल और एक फाइनल हुआ.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version