टी-20 विश्वकप 2024 का विनर कौन होगा? इसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जीतने वाली टीम को टी-20 विश्व-विजेता का खिताब तो मिलेगा ही, साथ ही एक बड़ी प्राइज मनी भी दी जाएगी। वैसे, खास बात ये भी है कि इस साल की प्राइज मनी बीते टी-20 विश्वकप की प्राइज मनी की दोगुनी है। आईसीसी ने विश्वकप की शुरूआत से पहले ही टोटल 11.25 मिलियन यूएस डॉलर यानी कि करीब 93.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था। जबकि साल 2022 में ईनामी राशि करीब 46.6 करोड़ रुपयों के बराबर थी। जिसमें विनर टीम इंग्लैंड को 13.3 करोड़ ईनाम के तौर पर दिए गए थे। तो चलिए इस बार विश्वकप 2024 के विनर को, रनरअप को और किसे कितनी प्राइज मनी दी जाएगी, वो जानते हैं….

विनर टीम को मिलेंगे 20 करोड़

आज भारत बनाम साउथ अफ्रीका में जो भी विनर टीम होगी, उसे प्राइज मनी के तौर पर भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 20.4 करोड़ की रकम की जाएगी। साथ ही रनरअप यानी कि उपविजेता टीम को इससे आधी प्राइज मनी यानी 10.6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। साथ ही सेमीफाइनल से जो दो टीमें ( इंग्लैंड और अफगानिस्तान) बाहर हुई, उन्हें प्राइज मनी के तौर पर साढ़े 6 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।

हर टीम के लिए है प्रोत्साहन मनी

सेमीफाइनल की तक पहुंचने वाली 4 टीमों के साथ ही बाकी टीमों को भी स्टेज के हिसाब से प्राइज मनी दी जाएगी। जो 4 टीम सुपर-8 स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाईं, उन्हें करीब 3.19 करोड़ रुपये मिलेंगे। ग्रुप स्टेज में अपने-अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर रहने वाली प्रत्येक टीम को ढ़ाई करोड़ रुपये और जो टीम पॉइंट्स के आधार 13वें से 20वें स्थान पर रहीं हैं, उन्हें करीब 1.87 करोड़ रुपये की रकम दी जाएगी।

मैच जीतने पर 26 लाख रुपए

इसी के साथ ही ICC ने ईनामी राशि के साथ ही ये भी तय कर रखा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक मैच जीतने पर 26 लाख रुपये अलग से मिलेंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version