Mathura: कोहरे के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। अब मथुरा में घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर दो बसें आपस में टकरा गईं। जैसे बसों की टक्कर हुई चीख-पुकार मच गई। हादसे में 40 यात्री घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के कारण हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा। वहीं, सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं।

तड़के सुबह हादसा हुआ, सीएम ने दिए निर्देश

जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 3 बजे दो बसें आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थीं। तभी धुंध होने के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 110 राया कट के पास दोनों बसें आपस में टकर गईं। इस हादसे में दोनों बसों में सवार 40 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने 31 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि अन्य 9 घायलों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं, सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए घायल यात्रियों के इलाज के लिए समुचित उपचार और आला अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।

नोएडा जा रही थी दोनों बसें


मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि एक बस धौलपुर से नोएडा जा रही थी। वहीं, दूसरी बस इटावा से नोएडा जा रही थी। दोनों बसों की टक्कर के कारण 40 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और जाम को भी खुलवा दिया गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version