सौ सुनार की तो एक लुहार की, जिस आइरिश टीम ने अंग्रेजों को शर्मसार किया था उनकी सारी धज्जियां भारत के शेरों ने उधेड़ कर रख दी. पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाया फिर बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने एक साथ 5 रिकॉर्ड अपने नाम किए. बता दें इसी आयरलैंड टीम को जायंट किलर कहा जाता है, पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में इसने इंग्लैंड को हरा दिया था. पिछले महीने पाकिस्तान पर भी जीत हासिल की थी लेकिन भारत के खिलाफ उनकी नहीं चली.

गेंदबाजी में दिखा टीम इंडिया का कमाल
‘ड्रॉप इन पिच’ पर बुमराह और सिराज को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जरूरत भी नहीं पड़ी. अर्शदीप सिंह और आईपीएल की नाकामी को पीछे छोड़कर तरोताजा होकर उतरे हार्दिक पंड्या ने उम्दा गेंदबाजी करके आयरलैंड को 16 ओवर में ही 96 रनों पर समेट दिया. अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिये जबकि हार्दिक पंड्या ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाये. जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में 6 रन देकर दो विकेट लिये और मोहम्मद सिराज ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया. इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी टीम इंडिया ने 46 गेंदों पर ही आयरलैंड का बोरिया बिस्तर बांध दिया.

रोहित ने बना दिए 5 बड़े रिकॉर्ड
रोहित ने 5 बड़े रिकॉर्ड बना दिए. रोहित ने इस पारी में 4 चौकों के साथ 3 छक्के भी लगाए और इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के लगाने का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. रोहित ने ये कारनामा केवल 498 मैचों में कर दिया है. केवल छक्कों का ही रिकॉर्ड नहीं बनाया, बल्कि रोहित ने और 4 बड़े कारनामे किए. ‘हिटमैन’ ने 52 रन की शानदार पारी के साथ ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 4000 रनों के आंकड़े को छू लिया है. ये कारनामा 144 पारियों में किया है. विराट कोहली और बाबर आजम के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वो केवल तीसरे बल्लेबाज हैं. इसके साथ ही रोहित टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन भी पूरे कर लिए और ICC के व्हाइट बॉल इवेंट्स में 100 छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया. आयरलैंड ने 98 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने 8 विकेट रहते हुए आसानी से हासिल कर लिया. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में 300 इंटरनेशनल मुकाबले जीत लिए हैं. जो कि एक बड़ा रिकॉर्ड है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version