नोएडा प्राधिकरण ने गार्डेनिया एम्स डेवलपर्स कंपनी पर बड़ी कार्यवाही की है। गार्डेनिया एम्स डेवलपर्स कंपनी की दो परियोनाओ पर 2410 करोड़ का बकाया है, जिसको देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने बकाया न देने पर जमीन का आवंटन निरस्त किया है और सेक्टर 75 मे स्थित कंपनी के स्पेक्ट्रम मॉल को प्राधिकरण ने अटैच किया है।

जमीन का आवंटन निरस्त और स्पेक्ट्रम मॉल को किया अटैच

बकाया रकम की अदायकी न करने पर कार्यवाही करते हुए नोएडा प्राधिकरण ने गार्डेनिया एम्स डेवलपर्स कंपनी का 60 हज़ार वर्ग मीटर जमीन का आवंटन निरस्त किया गया। इसी के साथ ही सेक्टर 75 मे स्थित कंपनी के स्पेक्ट्रम मॉल को प्राधिकरण ने अटैच किया।

हाउसिंग प्रोजेक्ट के 122 फ्लैट भी सील

कंपनी की सेक्टर 46 मे मौजूद ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के 122 फ्लैट भी सील किये जा चुके है। सील किए गए फ्लेटों को नोएडा प्राधिकरण नीलाम करेगा। आपको बता दें, अमिताभ कांत समिति की सिफारिश लागू होने के बाद भी कंपनी ने प्राधिकरण का बकाया जमा नहीं किया था। जिसके बाद बिल्डरों के आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version