Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने जहां हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, पुलिस प्रथम दृष्टया शराब पीकर गिरने और चोट लगने के कारण मौत बता रही है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

खेत में पड़ा था युवक, चिकित्सकों ने मृत घोषित किया
नोएडा पुलिस कमिश्रेट मीडिया सेल ने बताया कि बुधवार रात्रि में थाना जारचा क्षेत्र के अंतर्गत पीआरवी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छोलस की मढैया स्थित एक खेत के पास एक युवक रक्त रंजित अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर थाना जारचा पुलिस द्वारा घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। युवक की पहचान अंकित पुत्र कैलाश (24) निवासी ग्राम छोलस के रूप में हुई है। शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस का दावा शराब पीकर गिरने से हुई मौत
पुलिस ने बताया कि जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक अत्याधिक शराब पीने का आदी था। प्रथम दृष्टया मृतक के शव को देखकर प्रतीत हो रहा है कि अत्याधिक नशे में होने के कारण गिर जाने से चेहरे आदि पर हल्की चोट लग जाने व नाक से रक्तस्राव होने व सर्दी के कारण मृत्यु हुई है। शरीर पर अन्य कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं है। घटनास्थल का फॉरेंसिक टीम से निरीक्षण कराया गया है। पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा कुछ लड़कों पर संदेह जताया गया है, उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version