UP में बीजेपी से दो करोड़ नए सदस्य जुड़ गए हैं. जो कि एक बड़ा रिकॉर्ड है. CM योगी ने इन सदस्यों का बीजेपी परिवार में स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखकर इस उपलब्धि पर कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास की सराहना की.

पीएम मोदी के मार्गदर्शन से मिली उपलब्धि
मुख्यमंत्री योगी ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के कुशल निर्देशन और देवतुल्य कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास से बीजेपी उत्तर प्रदेश परिवार के सदस्य के रूप में राष्ट्रीय विचारों, लोकतांत्रिक मूल्यों और जनसेवा के संस्कारों से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त करने वाले 2 करोड़ नए सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है!

राष्ट्र प्रथम की भावना से ओतप्रोत हर सदस्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि पूर्ण विश्वास है कि नेशन फर्स्ट की भावना से ओतप्रोत उत्तर प्रदेश बीजेपी परिवार का प्रत्येक सदस्य ‘विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत’ के संकल्प की पूर्णता में पूरी ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ सहयोगी सिद्ध होगा.

2 सितंबर से हुई थी सदस्यता अभियान की शुरुआत
बता दें बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत दो सितंबर को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदस्य बनाकर की थी जबकि यूपी में इस मुहिम का आगाज प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी को सदस्यता दिलाकर किया था. सदस्यता अभियान के प्रभारी और प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि 25 सितंबर तक पहला चरण चला. फिर एक से 15 अक्टूबर तक दूसरा चरण पूरा हुआ जबकि 16 से 31 अक्टूबर के बीच पार्टी सक्रिय सदस्यता अभियान चलाएगी. बता दें कि प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह द्वारा लगातार क्षेत्रवार और जिलावार समीक्षा की जा रही है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी द्वारा भी अभियान में रुचि न लेने वालों को वर्चुअल बैठकों के जरिए चेताया गया है. हालांकि इस बीच यूपी ने 2 करोड़ नए सदस्य बनाकर एक उपलब्धि हासिल कर ली है,

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version