Noida: नोएडा में दर्दनाक हादसे की खबर आई है। एक झुग्गी में आग लगने से तीन बच्चियों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सेक्टर फेस 1 थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 के झुग्गी झोपड़ी में आग लगते ही आसपास हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आसपास की झुग्गियों को खाली कराया।


सेक्टर 8 की झुग्गी में अचानक लगी आग
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर फेस 1 थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 के झुग्गी झोपड़ी में एक परिवार मंगलवार रात में सोया था। बुधवार की सुबह अचानक झोपड़ी में आग लग गई, जिससे पूरा परिवार फंस गया। आग में झुलसने से तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। पिता गम्भीर रूप से गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। यहां स्थिति गंभीर होने पर दिल्ली सफदरगंज हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने आग पर पाया। काबू आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बच्चियों का पिता भी गंभीर रूप से घायल
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि बुधवार को थाना फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर-8 बिजली घर के पास झुग्गी में आग लग गई हैं। जिसमें दौलत राम (32), और उनकी बेटियां आस्था(उम्र 10 वर्ष), नैना(उम्र 7 वर्ष) व आराध्या (उम्र 5 वर्ष) आग में झुलस गए हैं। जिन्हे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा आराध्या, नैना व आस्था को मृत घोषित कर दिया। दौलतराम को हायर सेंटर सफदरगंज दिल्ली रेफर कर दिया गया है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version