Pryagraj: यूपी पुलिस भर्ती और समीक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा निरस्त होने के बाद एक बार फिर यूपी लोकसेवा आयोग ने चार और भर्ती परीक्षा स्थगित कर दिया है। यूपी लोकसेवा आयोग ने आयोग ने स्टॉफ नर्स यूनानी आयुर्वेदिक की प्री परीक्षा स्थगित कर दी है। यह परीक्षा 22 मार्च को होनी थी।

इसके साथ ही 7 अप्रैल को होने वाली सहायक नगर नियोजक परीक्षा 2023 को भी स्थगित कर दिया है। इसके अलावा अपर निजी सचिव 2023 की शार्ट हैंड टाइपिंग की परीक्षा और स्टॉफ नर्स एलोपैथी मुख्य परीक्षा 2023 को भी कर दिया है। माना जा रहा है लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

बता दें कि फरवरी में उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। अभ्यर्थियों की मांग के बाद योगी सरकार ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया है, जिसे 6 महीने के अंदर दोबारा कराना है। इसी तरह समीक्षा अधिकारी की परीक्षा भी सरकार को निरस्त करनी पड़ी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version