Noida: दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण और लोगों की अच्छी परिवहन सुविधा देने के लिए दिल्ली मेट्रो ने नई पहल शुरू की है। बुधवार से 40 अतिरिक्त मेट्रो का संचालन शुरू किया है। इससे अब इससे यात्रियों को मेट्रो ट्रेन के लिए लंबा इंतजार और भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण रोकने के लिए 28 विभागों के साथ बैठक कर मेट्रो व दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) के बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने को कहा था। जिसके बाद रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी ने अतिरिक्त मेट्रो का संचालन शुरू किया है।


ग्रैप सिस्टम का दूसरा चरण लागू


गौरतलब है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस कएक्शन प्लान (ग्रैप) के दूसरे चरण की पाबंदियां लागू हैं। जिसके तहत लोगों से निजी वाहनों की जगह मेट्रो, बस आदि का उपयोग करने की अपील की जा रही है।

2-3 मिनट के अंतराल पर मिलेगी मेट्रो


बैठक में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि जिन मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो 7-8 मिनट में आती है, वहां 5-6 मिनट में आएगी. वहीं, जहां पर 5-6 मिनट में आती थी वहां पर मेट्रो 2-3 मिनट में आएगी। वहीं, शनिवार और रविवार को अवकाश होने के कारण यात्रियों की संख्या कम रहती है, ऐसे में अतिरिक्त मेट्रो ट्रेन का संचालन नहीं होगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version