Noida: जिला प्रशासन ने नए साल के जश्न में किसी तरह का व्यवधान ना हो इसे लेकर पूरी तरह से तैयारी कर रखी है. नोएडा को 10 में जोन में बांटकर 5000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. 115 जगहों पर चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं वहीं 30 जगहों ब्रेथ एनलाइजर लेकर पुलिसकर्मी जांच के लिए तैनात किए गए हैं.

बढ़ाई गई चौकसी

भीड़-भाड़ वाले इलाकों बाजार-शॉपिंग मॉल के पास पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. इन जगहों पर सुरक्षाकर्मी बढ़ाए गए हैं. हर संदिग्धों पर पुलिस की पैनी नजर है. सुरक्षा में ना सिर्फ पुलिसकर्मियों को बल्कि बड़े-बड़े अधिकारियों को भी स्पेशल ड्यूटी असाइन किए गए हैं. 8 डीसीपी, 5 एडीसीपी, 15 एसीपी और 75 एसएचओ को भी नए साल की सुरक्षा में लगाया गया है.

जिला प्रशासन ने नए साल में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष व्यवस्था की है. बाजार, शॉपिंग मॉल जैसे अट्टा मार्केट, वेनिस मॉल, परी चौक, गार्डन गैलेरिया, सेंट्रल जोन, ग्रेटर नोएडा जोन, गौर सिटी मॉल जैसे महत्वपूर्ण जगहों पर जिग-जैग बैरियर, ब्रेथ एनालाइजर, स्पीडोमीटर की मदद से चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. इस दौरान बिना पार्किंग के इधर-उधर गाड़ी खड़ी करने वालों पर भी पैनी नजर है. 

सुरक्षा को लेकर पुलिस ने मॉल में चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस, एलआईयू और बम डिस्पोजल की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया. अभियान के दौरान संदिग्ध सामान और लोगों की जांच की गई. बिसरख थाना क्षेत्र में एसीपी 2 दीक्षा सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर मॉल और भीड़-भाड़ वाले एरिया में चेकिंग अभियान चलाया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version