हर इंसान के लिए पीने के लिए साफ पानी का होना बहुत जरूरी है. जिसकी वजह ये है कि पानी अगर साफ नहीं होगा, तो भले हमारे शरीर में कोई भी रोग ना हो, तो भी रोग पैदा हो जाएंगे. जो कि त्वचा रोग से लेकर कैंसर तक हो सकते हैं. जिसको लेकर काफी सतर्क भी रहते हैं. वहीं अगर आप अनजाने में गंदा पानी पी रहे हों तो क्या होगा. दरअसल ग्रेटर नोएडा में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का एक मामला सामने आया है.

https://nownoida.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-26-at-6.37.17-PM.mp4

24 घंटों से अधिक समय से लीक हो रहा पाइप
दरअसल ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार दो में प्राधिकरण के कर्मचारियों की लापरवाही का एक मामला सामने आया है. जहां प्राधिकरण के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते पाइपलाइन में लीकेज हो रहा है. जिससे गंगा का जल यानी कि हजारों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है. वहीं इस पानी के सड़क पर बहने की वजह से सड़क पर पानी भरा हुआ है. पाइपलाइन लीक होने को 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है मगर अब तक प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसकी कोई सुध नहीं ली है. सड़क पर पानी भरे होने के चलते लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version