हर इंसान के लिए पीने के लिए साफ पानी का होना बहुत जरूरी है. जिसकी वजह ये है कि पानी अगर साफ नहीं होगा, तो भले हमारे शरीर में कोई भी रोग ना हो, तो भी रोग पैदा हो जाएंगे. जो कि त्वचा रोग से लेकर कैंसर तक हो सकते हैं. जिसको लेकर काफी सतर्क भी रहते हैं. वहीं अगर आप अनजाने में गंदा पानी पी रहे हों तो क्या होगा. दरअसल ग्रेटर नोएडा में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का एक मामला सामने आया है.
24 घंटों से अधिक समय से लीक हो रहा पाइप
दरअसल ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार दो में प्राधिकरण के कर्मचारियों की लापरवाही का एक मामला सामने आया है. जहां प्राधिकरण के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते पाइपलाइन में लीकेज हो रहा है. जिससे गंगा का जल यानी कि हजारों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है. वहीं इस पानी के सड़क पर बहने की वजह से सड़क पर पानी भरा हुआ है. पाइपलाइन लीक होने को 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है मगर अब तक प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसकी कोई सुध नहीं ली है. सड़क पर पानी भरे होने के चलते लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.