Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में अपराधों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चोरी-छिनैती और लूट की वारदातों को अंजाम देकर बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। अब सूरजपुर कस्बे के एक घर में रात को चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

घर के अंदर जाते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद
जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर कस्बे में रहने वाला परिवार घरे में ताला लगाकर बाहर गए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद घर में रखे कीमती जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए। परिजन बुधवार की सुबह आकर देखा तो ताले टूटे थे और सामान बिखरा पड़ा था। जब अंदर जाकर चेक किया तो पता चला कि जेवर और पैसे गायब थे। वहीं, चोरों के घर में घुसते हुए का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। जिसके मुताबिक, मंगलवार रात को 11 बजे के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि चोर काफी समय से घर और दुकान की रेकी कर रहे थे। फिलहाल पुलिस पीड़ित परिवार की सूचना पर घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version